Next Story
Newszop

दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने क्रिकेटर क्रांति गौड़ को बधाई दी

Send Push

New Delhi, 27 जुलाई . भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को उसी की धरती पर वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. इस जीत में मध्य प्रदेश के दमोह की क्रांति गौड़ की अहम भूमिका रही थी. दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने फोन कर क्रांति गौड़ को उनके प्रदर्शन और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

राहुल सिंह लोधी ने क्रांति गौड़ से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहा, “आपको भारत के लिए खेलते हुए देख कर गर्व का अनुभव होता है. मुझे भारतीय टीम के लिए आपके प्रदर्शन के बारे में पता चला तो आपसे बात करने की इच्छा हुई.”

भाजपा सांसद ने कहा कि मैं जब भी किसी कार्यक्रम में जाता हूं तो बच्चों से यही बोलता हूं कि जब से मोदी सरकार आई है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उज्ज्वल भविष्य बनाने के रास्ते खुल गए हैं. अगर प्रतिभा है तो खेल में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है.

सांसद ने क्रिकेटर से भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में पूछा तो क्रांति ने कहा कि उन्हें 10 दिन के कैंप के लिए बेंगलुरु जाना है. उसके बाद 10 दिन का गैप होगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और फिर विश्व कप के लिए टीम चुनी जाएगी.

राहुल सिंह लोधी ने कहा कि संसद सत्र समाप्त होने के बाद वह जब दमोह पहुंचेंगे तो उनसे मुलाकात करेंगे.

क्रांति गौड़ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट लेकर उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस प्रदर्शन के बाद ही वह चर्चा में आईं.

21 साल की क्रांति गौड़ दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं. 4 वनडे मैचों में उन्होंने 9 विकेट लिए हैं. वह एक टी20 मैच भी खेल चुकी हैं.

पीएके/एबीएम

The post दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने क्रिकेटर क्रांति गौड़ को बधाई दी appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now