New Delhi, 31 जुलाई . आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर की मेजबानी पर्वतीय देश नेपाल को सौंपी है. नेपाल क्रिकेट की दुनिया में एक छोटे बच्चे की तरह है. नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में खलबली जरूर पैदा की है. लेकिन, महिला क्रिकेट टीम की स्थिति वैसी नहीं है. नेपाल में स्टेडियम भी अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं हैं.
इसके बावजूद, क्वालिफायर के आयोजन का मौका नेपाल को दिया जाना क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के दूरगामी सोच को प्रदर्शित करता है.
महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर के मैच नेपाल की राजधानी काठमांडु के मुलपानी स्थित दो स्टेडियम लोअर मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम, जिसे मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम भी कहा जाता है और अपर मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम, जिसे जयकुमार शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड के रूप में जाना जाता है, में खेले जाएंगे.
मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 25,000 है, जबकि जयकुमार शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता 4,000 है. स्टेडियम की वायुमार्ग और सड़क मार्ग से कनेक्टिवीटी अच्छी है. पूर्व में भी इन दोनों स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच हो चुके हैं.
इन दोनों स्टेडियम के जरिए नेपाल को महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर की मेजबानी देने का आईसीसी का निर्णय कई अहम बिंदुओं पर आधारित हो सकता है.
जय शाह ने 2024 में आईसीसी अध्यक्ष की कुर्सी संभालते समय छोटे देशों में क्रिकेट को मजबूत करने का संकल्प लिया था, नेपाल में क्वालिफायर का आयोजन इसका सबूत है. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर के माध्यम से दक्षिण एशिया में क्रिकेट के प्रसार को बढ़ावा देना चाहती है. एशिया में महिला क्रिकेट यूरोप के मुकाबले काफी पीछे है.
नेपाल महिला क्रिकेट शुरुआती अवस्था में है. ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर का आयोजन न सिर्फ नेपाल बल्कि दक्षिण एशिया के अन्य देशों में भी महिलाओं के क्रिकेट के प्रति दृष्टिकोण को बदलेगा और वे इस खेल को लेकर गंभीर होंगी.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से अक्सर दोनों देशों के बीच होने वाला कोई भी आयोजन यूएई या श्रीलंका में शिफ्ट करना पड़ता है. अगर क्वालिफायर का आयोजन नेपाल में सफलतापूर्वक हो गया, तो आईसीसी के पास एक और वेन्यू होगा, जहां कम-से-कम महिला क्रिकेट के बड़े इवेंट कराए जा सकते हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर की मेजबानी नेपाल को क्यों दी? appeared first on indias news.
You may also like
IND vs ENG 5th Test Day 2 Lunch: भारत 224 पर ऑलआउट, इंग्लैंड ने पहले सत्र में 16 ओवरों में 109/1 बनाकर की आक्रमक शुरुआत
भारत 2026 में एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, एआई के लोकतंत्रीकरण पर वैश्विक संवाद का नेतृत्व करेगा
1 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
WI vs PAK T20 Head To Head Record: वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
'मेड इन इंडिया' गैलेक्सी Z फोल्ड 7 को छोटे शहरों में मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया: सैमसंग