मुंबई, 4 जुलाई . महाराष्ट्र में 5 जुलाई को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसा) के अध्यक्ष राज ठाकरे के एक साथ रैली करने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवि राणा ने निशाना साधा. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर राज ठाकरे को भविष्य में धोखा देने का अंदेशा जताया.
मराठी हिंदी भाषा को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ भव्य रैली के फैसले पर भाजपा विधायक रवि राणा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “अच्छी बात है, मराठी के मुद्दे के पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने प्रदेश में मराठी मुद्दे को स्थापित किया है. मराठी स्कूल, मराठी जिला परिषद अन्य चीजों के लिए सबसे ज्यादा पैसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया है.”
उन्होंने कहा, “आज उद्धव ठाकरे ने जैसे भाजपा को धोखा दिया, वैसे ही जल्द ही राज ठाकरे को भी धोखा देंगे. उद्धव ठाकरे सिर्फ महानगरपालिका, मुंबई चुनाव के कारण राज ठाकरे का उपयोग कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने पूर्व में कई बार राज ठाकरे का अपमान किया. ऐसे में सभी को दिख रहा है कि यह सिर्फ चुनाव के लिए साथ आए हैं.”
मराठी भाषा विवाद पर नितेश राणे के हालिया बयान का समर्थन करते हुए रवि राणा ने कहा, “सभी ने देखा था कि जब औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़े थे, तो उस समय उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे. वहीं, आज औरंगाबाद का नाम बदलकर, संभाजीनगर रखा गया है, तो वह भाजपा ने रखा है. जिस तरह से भिंडी बाजार या भिवंडी में मुस्लिम समाज के लोग रास्ते पर नमाज पढ़ते हैं, उससे मराठी लोगों को तकलीफ होती है, लेकिन उसपर कोई नहीं बोलता है. ऐसे में उद्धव ठाकरे या राज ठाकरे को हिंदुओं को पिटवाने के बजाय, मराठी लोगों को रास्ते में जो तकलीफ होती है, हमारे भाई-बहनों को जो तकलीफ होती है, उसके हित में बात करनी चाहिए.”
–
एससीएच/जीकेटी
You may also like
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की