Mumbai , 25 अक्टूबर . भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार रानी चटर्जी हमेशा से अपने अभिनय और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखना तो पसंद करते ही हैं, साथ ही social media पर भी उनका हर पोस्ट और वीडियो चर्चा में आ जाता है.
रानी की अदाएं और उनका सहज अंदाज उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाता है. चाहे बड़े रोमांटिक सीन हों या हल्की-फुल्की कॉमिक एंट्री, रानी हर रोल में खुद को पूरी तरह से ढाल लेती हैं. उनके फैंस हर नए पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
Saturday को रानी ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह Bollywood फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ के मशहूर गाने पर लिपसिंक करती नजर आईं. बता दें कि इस गाने को इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद पर फिल्माया गया था. रानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”इस गाने का फील सिर्फ इमरान हाशमी के फैंस ही समझ सकते हैं.”
वीडियो में उनके एक्सप्रेशन्स, स्टाइल और मस्ती भरे अंदाज को देखकर फैंस ने जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने पुराने हिट गाने को अपने अंदाज में नई जान दे दी है.
बता दें कि रानी चटर्जी का फिल्मी करियर 2004 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ से शुरू हुआ, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े और उन्हें दर्शकों के बीच पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों में काम किया और खुद को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन के रूप में स्थापित किया.
उनकी कुछ प्रमुख और सफल फिल्मों में ‘सीता’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘गंगा यमुना सरस्वती’, ‘नागिन’, ‘रानी नंबर 786’, ‘दरिया दिल’, ‘रानी बनल ज्वाला’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘रियल इंडियन मदर’, ‘रानी वेड्स राजा’ और ‘लेडी सिंघम’ शामिल हैं. रानी को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. उन्होंने पांच भोजपुरी फिल्म पुरस्कार और तीन अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए हैं. 2010 में उन्हें ‘देवरा बड़ा सतावेला’ के लिए सर्वश्रेष्ठ Actress का पुरस्कार मिला, जबकि 2013 में ‘नागिन’ के लिए उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ Actress चुना गया.
–
पीके/एएस
You may also like

मां की ममता आड़े देख बॉयफ्रेंड बना कातिल, गर्लफ्रेंड के बच्चे को रास्ते से हटाया, 5 माह के रिलेशनशिप में खूनी खेल

महाभारत काल से चली आ रही है छठ पूजा की परम्परा

India Weather Forecast : प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं पर खतरा, जानें आज दिल्ली-यूपी का मौसम अपडेट

अमेरिका के खिलाफ वेनेजुएला ने तैनात किए भारत वाली 5000 Igla-S मिसाइलें, क्या ट्रंप के जहाजों को बना पाएगा कब्रगाह?

क्रिप्टोकरेंसी अब कानूनी संपत्ति के रूप में मान्य, मद्रास हाईकोर्ट ने जानें क्या कहा!




