Mumbai , 12 अक्टूबर . भोजपुरी Actress मोनालिसा अपनी social media पोस्ट के जरिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने Sunday को social media पर एक वीडियो पोस्ट किया.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ‘बिजुरिया’ गाने पर साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “थोड़ा डांसिंग मूड में, शॉट्स के बीच में और आखिर में इस गाने पर साड़ी में डांस करना.”
मोनालिसा का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
‘बिजुरिया’ गाना इन दिनों social media पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. कई लोग इस गाने पर रील्स बनाकर इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं. यह गाना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने को मशहूर गायक सोनू निगम और असीस कौर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जबकि इसका संगीत तनिष्क बागची और रवि पवार ने मिलकर तैयार किया है. गाने के बोल भी सोनू निगम और तनिष्क बागची की जोड़ी ने लिखे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि ‘बिजुरिया’ का मूल संस्करण साल 1999 में रिलीज हुआ था. यह सोनू निगम के म्यूजिक एल्बम ‘मौसम’ का सुपरहिट गाना था, जिसे सोनू निगम ने खुद गाया और लिखा था. उस समय इसका संगीत रवि पवार ने तैयार किया था, और यह गाना युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. अब इसके नए वर्जन ने फिर से धूम मचा दी है.
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का लेखन और निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी और इसके गाने दर्शकों को खूब भा रहे हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
CWC 2025: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 331 रन का लक्ष्य चेज कर महिला वनडे क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रन चेज