नई दिल्ली, 25 जून . कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा कि आपातकाल में जो कुछ भी हुआ वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है, लेकिन भाजपा इसे ‘संविधान हत्या दिवस’ के तौर पर मनाकर क्या संदेश देना चाहती है. आम लोगों की आपातकाल में दिलचस्पी नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया. यह दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की याद दिलाता है. भाजपा हर साल इस दिन को “आपातकाल दिवस” के रूप में मनाती रही है, लेकिन इस बार इसे “संविधान हत्या दिवस” नाम दिया गया है. दिल्ली और देश के कई हिस्सों में पोस्टर भी लगाए गए हैं.
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट ने आपातकाल के पीड़ितों को श्रद्धांजलि के रूप में दो मिनट का मौन रखा. जब इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने समाचार एजेंसी से कहा कि 50 साल पहले जो कुछ भी हुआ, वह इतिहास में दर्ज है. कांग्रेस पार्टी ने कई मौकों पर माना है कि उस समय गलतियां हुई होंगी. लेकिन आज संविधान की आड़ में भारत में जो मुख्य मुद्दे हैं उनसे ध्यान भटकाने के लिए यह सब कार्यक्रम किया जा रहा है, ताकि लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटक जाए. जो देश में चल रहा है, इसकी चर्चा विदेशों में भी हो रही है.
लोगों को बोलने से रोका जा रहा है. विपक्षी दलों के नेताओं के आवास पर ईडी-सीबीआई की छापेमारी कराई जाती है. यह सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, ताकि सरकार चुनावी मौसम में अपनी रोटी सेंक पाए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 50 साल के आपातकाल पर भाजपा पर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में बोलने की आजादी नहीं है. जब इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने उनके बयान का समर्थन किया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में गरीबी बढ़ गई है, महंगाई चरम पर है, लोगों के पास रोजगार नहीं है. सरकार को इन सभी बिंदुओं पर काम करने की जरूरत है.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
इंग्लैंड में बच्चे भी बने 14 साल के सूर्यवंशी के दीवाने, ऑटोग्राफ के लिए वैभव को घेरा
Roman Reigns को क्यों कहा जाता है OTC? जानिए 10 WWE सुपरस्टार्स और उनके निकनेम के पीछे की कहानी
सोशल मीडिया पर मचा बवाल, क्या जितेश शर्मा को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मैदान में घुसने से रोका गया? दिनेश कार्तिक ने बताया पूरा मामला
बिहार में 5 लोगों की हत्या के मामले में एनएचआरसी सख्त, राज्य सरकार से दो हफ्ते में मांगा जवाब
डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया