रांची, 28 मई . 16वें वित्त आयोग की टीम झारखंड के चार दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम रांची पहुंची. वित्त आयोग की टीम झारखंड की आर्थिक स्थिति, वित्तीय प्रबंधन, राज्य को मिलने वाले केंद्रीय अनुदान, आवंटित राशि के उपयोग एवं राज्य के लोगों की सामाजिक स्थिति से जुड़े विषयों का आकलन करेगी.
इसके लिए आयोग की टीम राज्य के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करेगी और राज्य सरकार के अधिकारियों एवं अलग-अलग हित समूहों के साथ विमर्श करेगी और उनका पक्ष सुनेगी. आयोग की 11 सदस्यीय टीम के ज्यादातर सदस्य रांची पहुंच गए हैं, जो 29 मई को सबसे पहले देवघर जाएंगे. वहां बैद्यनाथ मंदिर क्षेत्र का दर्शन-परिभ्रमण के बाद यह टीम विभिन्न निकायों और पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी.
आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया इसी दिन दिल्ली से सीधे देवघर पहुंचेंगे और बैठक में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आयोग के दौरे के मद्देनजर राज्य सरकार की तैयारियों और आयोग के समक्ष राज्य सरकार की ओर से रखी जाने वाली मांगों एवं प्रतिवेदनों की समीक्षा के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वित्त आयोग के समक्ष राज्य के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया जाए. राज्य के सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को समावेशी विकास से जोड़ने की जरूरतों को आयोग के पास स्पष्ट रूप से रेखांकित किया जाना चाहिए.
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार केंद्रीय करों में हिस्सेदारी को 41 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की मांग भी आयोग के समक्ष पेश करेगी. राज्य के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग भी रखे जाने की तैयारी है. राज्य के विभिन्न इलाकों के दौरे के बाद आयोग की टीम 30 मई को रांची में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.
इस बैठक में आयोग राज्य की वित्तीय स्थिति, प्रबंधन, अनुदान की राशि के खर्च करने का विवरण, केंद्रीय सहायता राशि का उपयोग सहित कई अन्य विषयों पर जानकारी लेगा.
राज्य सरकार की ओर से सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में उठाए गए कदम पर प्रेजेंटेशन भी आयोग के समक्ष पेश किया जाएगा. कृषि कार्य के लिए राज्य में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संरचना की बेहतरी, आधारभूत संरचना, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी जरूरतों पर भी आयोग को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
आयोग की टीम इसी दिन झारखंड के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगी. आयोग के दौरे को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, वित्त विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, विशेष सचिव बी राजेश्वरी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
–
एसएनसी/डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बर्थडे स्पेशल : रातोंरात स्टारडम से गुमनामी की राह तक, कुछ ऐसी रही कुमार गौरव की अभिनय यात्रा
दिल्ली से माता-पिता की डांट से नाराज होकर भागीं तीन लड़कियां, भोपाल में मिलीं
Bumrah anger caught on stump mic scolds Pant after missed catch Come forward
राष्ट्रपति से मिले देशभर के प्रमुख जनजातीय प्रतिनिधि, समावेशी विकास पर हुई चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री शाह रांची से दिल्ली रवाना, भाजपा नेताओं को दिए कई टिप्स