गांधीनगर, 3 जुलाई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने मानव तस्करी मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत भरतकुमार रामभाई पटेल उर्फ बॉबी पटेल को गिरफ्तार किया है.
भरतकुमार रामभाई पटेल को अहमदाबाद के मिर्जापुरा कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पीएमएलए) के समक्ष पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश (पीएमएलए) ने उसकी चार दिन की ईडी हिरासत मंजूर की है.
ईडी की यह कार्रवाई अहमदाबाद के शोला उच्च न्यायालय पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद की गई है, जिसमें पटेल और अन्य पर 2015 से भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से विदेश भेजने का आरोप लगाया गया था.
ईडी की जांच में पता चला है कि भरतकुमार रामभाई पटेल फर्जी या जाली दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से इच्छुक भारतीय नागरिकों को विदेश भेजने में लिप्त था. इसके लिए वह यात्रियों के नाम पर नकली या जाली पासपोर्ट बनवाकर उन्हें असली बताकर विभिन्न देशों का वीजा दिलवाता था.
इसके लिए वह एक यात्री से 60 से 75 लाख रुपए, पति-पत्नी से एक से सवा करोड़ रुपए और विदेश जाने के इच्छुक यात्रियों के साथ बच्चों के होने पर 1.25 से 1.75 करोड़ रुपए वसूलता था.
गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. इस मामले में अपराध से कम से कम सात करोड़ रुपए की आय हुई है. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.
–
एकेएस/एकेजे
You may also like
पैसे वालों की पहली पसंद बनी BMW! EV सेल में 234% की छलांग, रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री दर्ज
एजबेस्टन में 587 रन के बावजूद भी भारत की जीत पर सवाल? जानिए आंकड़े और रणनीति
सर्वार्थ सिद्धि योग में चमकेगा प्यार का सितारा, 3 मिनट के वायरल फुटेज में देखे किन राशियों की लव लाइफ में आएगा बड़ा मोड़
क्या 'कालीधर लापता' ने ओटीटी पर नया मुकाम हासिल किया? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
लोग तो कहते ही रहेंगे... रूढ़िवादी मिडिल क्लास परिवार से निकलकर इस महिला ने खड़ा किया 1600 करोड़ का एम्पायर