Patna, 10 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए Union Minister एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी Friday को Patna पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में सीट बंटवारे पर फैसला होगा. साथ ही उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में एनडीए की Government बनने का दावा किया.
जीतन राम मांझी ने स्पष्ट किया कि उनकी ओर से नाराजगी नहीं, बल्कि प्रार्थना है कि एनडीए मजबूत रहे. सभी सहयोगी चाहते हैं कि एनडीए की Government बने और बिहार में फिर से ‘जंगल राज’ न लौटे. इसके लिए नीतीश कुमार को ही Chief Minister के रूप में देखना चाहते हैं.
मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अभी हमारी पार्टी की पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक है, उसमें हम जा रहे हैं. उसमें फैसला होगा. हमारी नाराजगी नहीं है, बल्कि प्रार्थना है और आज भी प्रार्थना है. जहां तक Government का सवाल है, सब लोग चाहते हैं कि एनडीए की Government बने और फिर से जंगल राज ना आए. इसके लिए सब लोग नीतीश कुमार को फिर से Chief Minister के तौर पर देखना चाहते हैं.”
यह बयान बिहार चुनावी हलकों में एनडीए के सीट बंटवारे पर मचे घमासान के बीच आया है. मांझी ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी पार्टी के लिए 15 सीटों की मांग का जिक्र किया, लेकिन जोर दिया कि एकता सर्वोपरि है.
हाल ही में मांझी ने चेतावनी दी थी कि यदि 15 सीटें नहीं मिलीं, तो उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन एनडीए को समर्थन देगी.
बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग ने प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराने का निर्णय लिया है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को प्रस्तावित है. वहीं 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी.
–
एससीएच
You may also like
Kerala High Court On Waqf Board: 'एक दिन ताजमहल और लाल किला को भी अपना बता देंगे', मुनंबम जमीन विवाद में केरल हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड के कदम को हड़पने की रणनीति भी कहा
राजस्थान: हनीट्रैप में फंसा अलवर का मंगत सिंह, ISI के लिए जासूसी करते समय गिरफ्तार
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों` पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
दिल्ली के प्रदूषण से निपटने में आप भी बन सकते हैं हिस्सेदार, सरकार लाई 'इनोवेशन चैलेंज', जानें कैसे दे सकते हैं आइडिया
युद्ध विराम के बाद फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा की ओर फिर लौटना शुरू किया : संयुक्त राष्ट्र