बहराइच, 10 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में जंगली जानवर का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के प्रधान पुरवा गांव की है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची जंगली जानवर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार, अनिता नामक 5 वर्षीय बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी गन्ने के खेत से निकले एक जंगली जानवर ने अचानक उस पर हमला कर दिया. जानवर बच्ची को घसीटते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागने लगा. बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोरगुल मचाते हुए लाठी-डंडों के साथ जानवर को दौड़ाया. लोगों को आता देख जानवर बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.
ग्रामीणों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए Lucknow रेफर कर दिया है. दिनदहाड़े आबादी वाले इलाके में हुए जंगली जानवर के हमले ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बढ़ा दिया है.
सीएमएस डॉ. एमएम त्रिपाठी ने बताया कि जंगली जानवर के हमले से एक बच्ची घायल हो गई है. बच्ची की गंभीरता को देखते हुए उसे Lucknow रेफर कर दिया है. बच्ची के शरीर पर पंजे के निशान थे.
परिजनों ने से बात करते हुए बताया कि हमारे गांव में आए दिन जंगली जानवरों का हमला होता रहता है. बच्ची खेल रही थी. इस दौरान उसे जंगली जानवर उठा ले जा रहा था. जब हम लोगों ने उसका पीछा किया तो वह छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.
9 सितंबर से इस क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों के हमले हो रहे हैं. इन हमलों में अब तक 25 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जबकि 2 वयस्क और 4 मासूम बच्चों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
वन विभाग लगातार सर्च अभियान चला रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है, जिसकी वजह से घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय लोग वन विभाग से जल्द से जल्द इस खूंखार जानवर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी