अगली ख़बर
Newszop

त्योहारी सीजन में बीकानेर–साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 27 सितम्बर से

Send Push

बीकानेर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran News). त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा बीकानेर–साईंनगर शिर्डी–बीकानेर के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के अनुसार गाड़ी संख्या 04715 (बीकानेर–साईंनगर शिर्डी) का संचालन 27 सितम्बर 2025 से 29 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को कुल 10 फेरे के लिए किया जाएगा. यह ट्रेन बीकानेर से प्रत्येक शनिवार दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग में उसी दिन रात 22.25 बजे सवाई माधोपुर, 23.53 बजे कोटा तथा अगले दिन 00.53 बजे रामगंज मंडी, 01.38 बजे शामगढ़ और 03.20 बजे नागदा होते हुए शाम 19.00 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04716 (साईंनगर शिर्डी–बीकानेर) का संचालन 28 सितम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को कुल 10 फेरे के लिए होगा. यह ट्रेन साईंनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार रात 19.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को 13.10 बजे नागदा, 14.28 बजे शामगढ़, 15.13 बजे रामगंज मंडी, 16.30 बजे कोटा और 18.25 बजे सवाई माधोपुर ठहराव के बाद मंगलवार सुबह 05.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में बीकानेर जंक्शन, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़ जंक्शन, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, सीकर जंक्शन, रींगस जंक्शन, दाहर का बालाजी, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल और मनमाड जंक्शन होते हुए साईंनगर शिर्डी तक चलेगी.

इस ट्रेन में 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसी थर्ड क्लास, 01 एसी सेकंड क्लास और अन्य डिब्बे शामिल होंगे. यात्री विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा NTES मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें