जालंधर, 19 अक्टूबर . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जालंधर स्थित अपने हेडक्वार्टर में एक भव्य मिलेट मेले का आयोजन किया. मेले का उद्घाटन बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) अतुल फुलजले ने रिबन काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने जवानों और उनके परिवारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
मेले में बीएसएफ की विभिन्न बटालियनों ने मिठाइयों, कपड़ों, घरेलू सामान और खान-पान के रंग-बिरंगे स्टॉल लगाए. बच्चों के लिए झूले, खेल-कूद और मनोरंजक गतिविधियों की व्यवस्था भी की गई थी. दीपावली के सामान के साथ-साथ मिलेट से बनी विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी ने मेले में विशेष आकर्षण जोड़ा.
मेले में मिलेट पर आधारित स्टॉल्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
मीडिया से बातचीत में आईजी अतुल फुलजले ने बताया कि मिलेट का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. उन्होंने कहा, “हम जवानों के भोजन में मिलेट से बनी चीजें जैसे सूप, बाजरे की रोटी और अन्य व्यंजन शामिल करते हैं, ताकि वे स्वस्थ रहें और देश की रक्षा बेहतर तरीके से कर सकें.”
उन्होंने बताया कि मेले में मिलेट के व्यापारियों को स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया और पूरे वर्ष बीएसएफ उनसे मिलेट से बनी वस्तुएं खरीदती है. यह पहल न केवल जवानों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी प्रोत्साहन देती है.
आईजी फुलजले ने बीएसएफ की समाज सेवा के कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हाल ही में पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर में 5,000 से अधिक लोगों और लगभग 8,000 पशुओं को सुरक्षित बचाया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी को रोकने के लिए बीएसएफ ने विभिन्न चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में केवल 15-20 दिनों में पुनर्निर्माण कार्य पूरे किए गए. जवानों ने विभिन्न आपदाओं में लोगों को सुरक्षा प्रदान कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया.
उन्होंने कहा कि दीपावली के इस अवसर पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी जवानों के साथ उत्सव मनाएंगे, ताकि उनका मनोबल बढ़े और वे देश सेवा में और अधिक उत्साह के साथ कार्य करें.
–
एकेएस/वीसी
You may also like
सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो` होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
बोलीविया के अगले राष्ट्रपति होंगे मध्यमार्गी रोड्रिगो पाज, वामपंथी जॉर्ज क्विरोगा चुनाव हारे
82 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति को साइबर ठगों ने CBI और दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर करोडो का लगाया चूना
दस्तावेजी फिल्म 'The Perfect Neighbour' में पुलिस कैमरा फुटेज का अनूठा उपयोग
यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने` पति से जानिये क्या है राज