बेंगलुरु, 27 मई . भारत के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट में देश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले ने उन्हें कर्नाटक राज्य वन एवं वन्यजीव राजदूत नियुक्त किए जाने पर कर्नाटक सरकार को धन्यवाद दिया है.
कुंबले एक प्रसिद्ध वन्यजीव प्रेमी और फोटोग्राफर हैं, जो राज्य में नियमित रूप से पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में भाग लेते हैं.
कुंबले ने एक्स पर कन्नड़ में एक पोस्ट में लिखा, “मैं कर्नाटक सरकार और वन मंत्री ईश्वर खंड्रे के प्रति आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे कर्नाटक राज्य वन विभाग और वन्यजीव संरक्षण का राजदूत नियुक्त किया है.”
कुंबले ने लिखा, “मैं अपने राज्य की वनस्पतियों और जीवों की विविधता के बारे में जागरूकता पैदा करने, वन्यजीव संरक्षण का समर्थन करने और वन विभाग के अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के विकास की दिशा में अपना काम जारी रखने का प्रयास करूंगा.”
कुंबले की नियुक्ति की घोषणा राज्य के वन मंत्री द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दिन में पहले की गई थी.
कर्नाटक सरकार में वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा, “वन एवं पर्यावरण संरक्षण के हित में तथा लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हमने प्रसिद्ध क्रिकेटर एवं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को कर्नाटक राज्य वन एवं वन्यजीव राजदूत के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है.”
मंत्री ने एक्स पर कन्नड़ में एक पोस्ट में कहा, “श्री कुंबले ने हाल ही में कर्नाटक वन्यजीव बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. वन्यजीवों के प्रति उनकी अत्यधिक चिंता, वनों के प्रति समर्पण और सामाजिक क्षेत्र में उनकी प्रतिष्ठा उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति बनाती है. यह गर्व की बात है कि उन्होंने बिना किसी पारिश्रमिक के और पूरी तरह से सामाजिक उद्देश्य के साथ इस सेवा के लिए सहमति व्यक्त की है.”
मंत्री ने अपनी पोस्ट में कहा, “मुझे विश्वास है कि यह निर्णय हमारे राज्य में वन संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता को एक नई दिशा और जीवंतता प्रदान करेगा.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Netflix India की लोकप्रिय शोज़ की वापसी: द रॉयल्स से लेकर मिसमैच्ड तक
IPL 2025: इस सीजन कप्तानों द्वारा की गई 5 सबसे बड़ी गलतियां
Meta ने iPad के लिए लॉन्च किया नया WhatsApp एप्लिकेशन
Health Tips: आप भी कचरा समझकर फेंक रहे हैं खरबूजे के बीज तो कर रहे हैं गलती, रोज खाएंगे एक चम्मच तो मिलेंगे...
COMEDK UGET 2025: Provisional Answer Key Released