New Delhi, 23 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत Tuesday को दिल्ली Government ने परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है. Chief Minister रेखा गुप्ता ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट से उत्तर प्रदेश के बड़ौत तक चलने वाली अंतरराज्यीय बस सेवा का शुभारंभ किया. साथ ही, आधुनिक पीओएस मशीनों और ‘चलो’ ऐप का भी लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर Chief Minister ने कहा कि सालों से बंद पड़ी दिल्ली-बड़ौत बस सेवा को फिर से शुरू करना उनकी Government की प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि नई एसी बस सेवा न केवल सस्ती और सुलभ होगी, बल्कि विश्वसनीय एवं सर्वसमावेशी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सशक्त करने का प्रतीक भी बनेगी.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि डीटीसी के हमारे सभी कर्मचारी हनुमान हैं. जैसे हनुमान जी को अपनी शक्ति का एहसास तब हुआ जब उनकी पूंछ में आग लगी, वैसे ही हमारे कर्मचारियों को सही माहौल मिलने पर अपनी क्षमता का पता चला.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब हमारी Government बनी, तब मैंने देखा कि अन्य परिवहन की बसें चल रही थीं, लेकिन डीटीसी बसों की सुविधा नहीं थी. ऐसा इसलिए था क्योंकि पिछली Government केवल अपने फायदे में लगी थी. लेकिन अब हम इंटर-स्टेट बस सेवा की पहली खेप शुरू कर रहे हैं.
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि डीटीसी हर महीने अलग-अलग राज्यों के लिए बसें चलाए. पिछली Governmentों के समय प्रदूषण जांच केंद्र भी काम नहीं कर रहे थे. हमने नंद नगरी में पहला फिटनेस और प्रदूषण जांच केंद्र खोला.
वहीं, एक एक्स पोस्ट में Chief Minister रेखा गुप्ता ने लिखा, “Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली से यूपी के बड़ौत तक अंतरराज्यीय बस सेवा का शुभारंभ किया गया. साथ ही आधुनिक पीओएस मशीनों और चलो ऐप का भी लोकार्पण किया गया. सालों से बंद पड़ी अंतरराज्यीय बस सेवा को हमारी Government ने पुनः शुरू किया है.”
उन्होंने आगे लिखा, “दिल्ली से बड़ौत के बीच नई एसी बस सेवा सस्ती, सुलभ, विश्वसनीय और सर्वसमावेशी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के हमारे संकल्प का प्रतीक है. प्रदूषण घटाने के उद्देश्य से निजी स्कूलों में इलेक्ट्रिक बसों की भी शुरुआत की जा रही है.”
इस अवसर पर दिल्ली Government के कैबिनेट मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, बागपत Lok Sabha क्षेत्र से सांसद राजकुमार सागवान समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
–
पीएसके
You may also like
सिवनीः नियम विरुद्ध संचालित 24 वाहनों पर 26 हजार का अर्थदंड
नथ का महत्व: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
Praruh Technologies IPO: प्राइस बैंड 60-63 रुपये, इश्यू साइज 23 करोड़ 50 लाख रुपये, 24 सितंबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के` लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर` दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज