मुंबई, 25 मई . भारतीय स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते 21 डील्स के जरिए 139.5 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है. यह देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को लेकर निवेशकों के विश्वास को दिखाता है.
इस हफ्ते की स्टार्टअप कंपनियों द्वारा जुटाई गई फंडिंग में पांच ग्रोथ स्टेज और 13 अर्ली स्टेज डील थीं. हालांकि, तीन स्टार्टअप्स ने फंडिंग राशि का खुलासा नहीं किया है.
आठ डील के साथ दिल्ली-एनसीआर शीर्ष पर था, जबकि चार डील के साथ बेंगलुरु दूसरे स्थान पर था.
इसके बाद मुंबई, चेन्नई, भुवनेश्वर और अहमदाबाद का स्थान था.
फिनटेक तीन डील के साथ इस हफ्ते सबसे अधिक फंडिंग प्राप्त करने वाली कैटेगरी थी, जिसके बाद ई-कॉमर्स, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर का स्थान था.
इसके अतिरिक्त डीप टेक, हेल्थ टेक और साइबर सिक्योरिटी में निवेशकों की रुचि जारी रही.
आठ डील के साथ सीड फंडिंग का इस हफ्ते वर्चस्व रहा. इसके बाद सीरीज ए, बी और डी स्टेज में सबसे अधिक इन्वेस्टमेंट हुई.
सीड फंडिंग का अधिक मिलना दिखाता है कि निवेशक नए आईडिया में पैसा लगाने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं.
ग्रोथ और लेट स्टेज सेगमेंट में स्टार्टअप्स को 65.75 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली. हेल्थटेक स्टार्टअप क्योरबे ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स द्वारा समर्थित सीरीज बी राउंड के साथ इस फंडिंग को लीड किया.
साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लाउडएसईके ने सीरीज बी राउंड में 19 मिलियन डॉलर जुटाए, जबकि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूलर मोटर्स ने 60 मिलियन डॉलर के राउंड के दूसरे चरण में 15 मिलियन डॉलर जुटाए.
फिनटेक प्लेयर्स द्वारा द्वार केजीएफएस और बॉर्डरलेस (स्टॉकल) ने भी फंडिंग हासिल की. अर्ली स्टेज में स्टार्टअप्स ने सामूहिक रूप से 73.75 मिलियन डॉलर जुटाए.
पिछले आठ हफ्तों में औसत फंडिंग प्रति सप्ताह 25 डील में 216.99 मिलियन डॉलर रही.
पिछले सप्ताह भारतीय स्टार्टअप ने सामूहिक रूप से 28 डील में लगभग 194.22 मिलियन डॉलर जुटाए.
पिछले सप्ताह के फंडिंग में नौ ग्रोथ और लेट-स्टेज राउंड और 18 अर्ली स्टेज के सौदे शामिल थे, जबकि एक स्टार्टअप ने अपनी फंडिंग राशि का खुलासा नहीं किया.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
भगवंत मान ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा कि विदेश मंत्रालय को जारी करना पड़ा बयान
त्वचा की खुजली से परेशान? यह घरेलू उपाय बदल देगा आपका जीवन!
Delhi News: MSME कारोबारियों को राहत, अब अलग से नहीं लेना होगा लाइसेंस
बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रुपइया... WWE स्टार ने पैसों के लिए बाप को दिया धोखा, यूं बन बैठा धनपति
iPhone 16 के प्राइस में सबसे बड़ी गिरावट! Flipkart GOAT Sale में मिलेगा तगड़ा ऑफर, 60 हजार से कम में खरीदने का मौका