Next Story
Newszop

राज ठाकरे की 13 साल बाद 'मातोश्री' में एंट्री, सीएम फडणवीस बोले- इस राजनीतिक चश्मे से न देखें

Send Push

नागपुर, 27 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की ‘मातोश्री’ में 13 साल बाद एंट्री हुई. दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि इस मुलाकात को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह खुशी की बात है कि आज उद्धव ठाकरे का जन्मदिन है और राज ठाकरे उन्हें शुभकामनाएं देने गए. इसमें राजनीति देखने की कोई जरूरत नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा कि यह एक व्यक्तिगत और पारिवारिक क्षण है, जिसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. मैं उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं.

महाराष्ट्र में कैबिनेट और राज्य मंत्री के बीच हुए विवाद पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “किसी को भी इस तरह के पत्र लिखकर विवाद पैदा नहीं करना चाहिए. मंत्रियों को एक-दूसरे के साथ संवाद करना चाहिए और अगर किसी मंत्री को कोई समस्या है, तो उन्हें सीधे मेरे पास आना चाहिए ताकि उसका समाधान किया जा सके.”

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक मॉड्यूल तैयार करने की खबर पर सीएम फडणवीस ने कहा, “यह बहुत ही अच्छी बात है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक मिशन नहीं है, बल्कि यह देश को आत्मनिर्भर, गौरवशाली और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने वाला मिशन है. इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इस मिशन के माध्यम से दुनिया ने भारत की क्षमता को भी देखा है. इसलिए, अगर हम इसे विभिन्न तरीकों से आगे बढ़ाते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा.”

इसके अलावा, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुणे रेव पार्टी को लेकर भी बयान दिया.

महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. मैं सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त था और मुझे अभी तक इसकी वास्तविक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है, जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुछ मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.”

एफएम/

The post राज ठाकरे की 13 साल बाद ‘मातोश्री’ में एंट्री, सीएम फडणवीस बोले- इस राजनीतिक चश्मे से न देखें appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now