Next Story
Newszop

'थाईवानी स्वतंत्रता' सशस्त्र बल के उकसावे से आत्म विनाश होगा : चीनी रक्षा मंत्रालय

Send Push

बीजिंग, 15 जुलाई . चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता च्यांग पिन ने प्रेस वार्ता में बताया कि तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता सशस्त्र बल के उकसावे से अंत में उसका आत्म विनाश होगा.

उन्होंने कहा कि थाईवान में लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (डीपीपी) अमेरिका पर निर्भर होकर कथित स्वतंत्रता लाने की कुचेष्टा कर रही है और थाईवानी जनता के पैसे का अपव्यय कर अमेरिका को रक्षा फीस प्रदान करती है और अमेरिकी हथियार खरीदकर अपना साहस बढ़ाना चाहती है. ये एकदम आत्म धोखा और बल से राष्ट्रीय पुनरेकीकरण से इनकार करना एक मृत अंत है.

ध्यान रहे थाईवान के रक्षा विभाग ने हाल ही में दावा किया कि पहली हिमर्स कंपनी स्थापित हुई हैl इसके अलावा, उसने अमेरिका से 168 स्वचालित हाविट्जर तोप खरीदने की मंजूरी दी है. इसे लेकर संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने उपरोक्त बातें कही.

प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के तनाव का मूल कारण डीपीपी प्रशासन बाहरी शक्ति से सांठ-गांठ कर निरंतर उकसावा दे रहा है.

उम्मीद है कि थाईवान के देशबंधु डीपीपी प्रशासन का असली चेहरा और कथित थाईवानी स्वतंत्रता का गंभीर नुकसान पहचान कर कथित थाईवानी स्वतंत्रता का डटकर विरोध करेंगे और एक साथ थाईवानी जलडमरूमध्य की शांति व स्थिरता की समान रक्षा करेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post ‘थाईवानी स्वतंत्रता’ सशस्त्र बल के उकसावे से आत्म विनाश होगा : चीनी रक्षा मंत्रालय first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now