गुरदासपुर, 23 सितंबर . Pakistan से सटे पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने लगा है, जिससे बीएसएफ के जवान वापस आकर पोस्ट को सही करने लगे हैं. बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट को बाढ़ ने काफी नुकसान पहुंचाया था.
भारत-Pakistan सीमा पर बाढ़ आने से बीएसएफ को भारी नुकसान पहुंचा है. कई जगह पर बाढ़ का पानी आने से सीमा सुरक्षा बल को दर्जनों चौकियां खाली करनी पड़ी थीं. इस दौरान बीएसएफ जवानों ने 550 आम नागरिकों को भी अपने साथ बाढ़ से सुरक्षित निकाला था. बाढ़ की वजह से करतारपुर कॉरिडोर को भी नुकसान पहुंचा था.
गुरदासपुर सेक्टर के बीएसएफ डीआईजी जेके बर्डी ने से बात करते हुए बताया कि गुरदासपुर में आई बाढ़ ने सबसे पहले बीएसएफ की बॉर्डर आउट पोस्ट को नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद भी कुछ जवानों को बॉर्डर पर तैनात किया गया था.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने अपने साथ बाढ़ में फंसे लोगों को भी सुरक्षित निकाला था. बाढ़ के दौरान पानी का बहाव काफी तेज था, इस वजह से हमारी अधिकतर चौकियां डूब गई थीं.
उन्होंने बीएसएफ और आर्मी के कमांडरों का भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में 1,200 के करीब बीएसएफ जवानों और 550 के करीब नागरिकों को बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकाला था.
उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर पानी भरे होने के बाद भी हर एक बॉर्डर आउटपोस्ट पर 15 से 20 जवान तैनात थे ताकि दुश्मन की हरकत पर लगातार नजर बनी रहे और देश के नागरिक अपने घरों में सुरक्षित रहें. अब बाढ़ का पानी घटने के बाद बीएसएफ की जो बॉर्डर आउट पोस्ट का नुकसान हुआ है, उसे सही किया जा रहा है और आसपास के सीमावर्ती इलाकों में मेडिकल कैंप लगाने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि अब बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके.
उन्होंने बताया कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी पानी ने नुकसान पहुंचाया है. दर्शनीय स्थल को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है, जिसे दोबारा सही करने का काम चल रहा है ताकि श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर साहिब पहुंचने में परेशानी न हो.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को टक्कर
Pan Card QR- क्या आप भी QR Code वाला नया PAN Card बनवाना चाहते है, जानिए इसका प्रोसेस
Health: अगर दिखें ये 5 लक्षण, तो हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर; पुरुषों को तुरंत लेनी चाहिए मेडिकल सहायता
Post Office RD Scheme- इस स्कीम में करें छोटा सा निवेश देगा आपको बड़ी बचत, जानिए इसके बारे में
500 पार पहुंची शुगर भी हो` जाती है गायब! ये हरा पत्ता नहीं चमत्कार है, 50 बीमारियों का है रहस्यमयी इलाज….