कोलकाता, 10 अक्टूबर . Enforcement Directorate (ईडी) ने गणेश ज्वेलरी केस से जुड़े 2700 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. Friday को इस मामले में ईडी ने कोलकाता समेत अन्य राज्यों में 12 ठिकानों पर छापे मारे.
अधिकारियों ने बताया कि मामले में कुल 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया है. कोलकाता में 10 जगहों पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा हैदराबाद और Ahmedabad में छापेमार कार्रवाई की गई है.
इससे पहले, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के दो अलग-अलग मामलों में पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के कार्यालय समेत कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की.
एक केस राज्य में नगर पालिकाओं की नौकरियों के लिए करोड़ों रुपए की नकदी के मामले से जुड़ा है, जबकि दूसरा बैंक ऋण जालसाजी से संबंधित है. जिन स्थानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया गया, उनमें कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में साल्ट लेक स्थित राज्य के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस का कार्यालय भी शामिल है.
दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर और शरत बोस रोड, जबकि राज्य की राजधानी के उत्तरी बाहरी इलाके के नागेरबाजार में कार्रवाई की गई. न्यू अलीपुर में कलकत्ता हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के आवास पर छापा मारा गया. प्रत्येक ईडी टीम के साथ केंद्रीय सशस्त्र Police बल (सीएपीएफ) के जवान मौजूद रहे.
यह पहली बार नहीं है जब नगरपालिका नौकरी अनियमितताओं के मामले में ईडी अधिकारियों ने सुजीत बोस के परिसरों पर छापेमारी की है. इससे पहले जनवरी 2024 में ईडी ने उनके आवास और कार्यालय दोनों पर एक साथ छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया था. उस समय ईडी अधिकारियों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ सुजीत बोस का मोबाइल फोन भी जब्त किया था.
नगरपालिका नौकरी अनियमितताओं के मामले में ईडी की छापेमारी ऐसे समय हुई, जब इसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक नया आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है.
–
डीसीएच/
You may also like
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
सपा विधायक नवाब जान के घर मुलायम सिंह यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कर्नाटक : विधायक अरविंद बेलाड ने सिद्धारमैया सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप
भारतीय शादियों में शाकाहारी मेनू का नया ट्रेंड: क्या है इसकी खासियत?
सुधीर चौधरी के व्यक्तित्व से जुड़ी किसी बात का सोशल मीडिया में इस्तेमाल पर हाई काेर्ट ने लगाई राेक