Mumbai , 12 सितंबर . मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ-साथ social media पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने Friday को भी कुछ ऐसा ही किया. फिल्ममेकर ने मशहूर अमेरिकी टीवी सीरीज ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ के किरदारों ‘कॉनराड’ और ‘जेरेमिया’ का जिक्र करते हुए अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के किरदारों रोहन और अभिमन्यु को सामने लाया.
करण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के किरदार रोहन (वरुण) और अभिमन्यु (सिद्धार्थ) की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “टीम कॉनराड या टीम जेरेमिया? नहीं, ये है टीम रोहन या टीम अभिमन्यु.”
फिल्ममेकर जिस टीम कॉनराड या टीम जेरेमिया की बात कर रहे हैं, वह रोमांटिक ड्रामा सीरीज ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ के किरदारों के नाम है. यह सीरीज जेनी हान के उपन्यास पर आधारित है. इसमें बेली कॉन्क्लिन (लोला टंग) दो भाइयों, कॉनराड (क्रिस्टोफर ब्रिनी) और जेरेमिया (गैविन कैसालेनो), के साथ लव ट्राएंगल में उलझी रहती हैं.
वहीं, करण की फिल्म में भी तीन छात्र प्यार, दोस्ती और प्रतिद्वंद्विता के बीच ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ट्रॉफी के लिए मुकाबला करते हैं.
करण जौहर और पुनित मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ साल 2012 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. इसमें वरुण और सिद्धार्थ के अलावा आलिया भट्ट, ऋषि कपूर, रोनित रॉय, राम कपूर, फरीदा जलाल, सना सईद और कायोज ईरानी जैसे सितारे शामिल थे.
कहानी में रोहन और अभिमन्यु बहुत अच्छे दोस्त होते हैं, उनकी दोस्ती तब टूटती है, जब वे ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ते हैं और अभिमन्यु को रोहन की गर्लफ्रेंड शनाया से प्यार हो जाता है.
वहीं, करण की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसे शशांक खेतान ने लिखा और डायरेक्ट किया है. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसे बनाया गया है.
फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, और अक्षय ओबेरॉय जैसे स्टार्स शामिल हैं. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
त्योहारों के सीजन में रेलवे ने चलाने की नई विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
कर्नाटक में बीजेपी ने कांग्रेस को मुफ्त चावल योजना बंद करने पर घेरा, जानिए क्या-क्या मिलेगा इंदिरा फूड किट स्कीम में
Facebook Page Of Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ रिस्टोर, सपा के आरोप पर मोदी सरकार ने अपना हाथ होने से किया था इनकार
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती: PM मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए इमरजेंसी की 'जेल डायरी' के पन्ने साझा किए
Cholesterol Control Tips: रोजाना लौंग के सेवन से कोलेस्ट्रॉल का खतरा होगा कम; पढ़ें फायदे