बीजिंग, 25 अक्टूबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 24 अक्टूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन, अमेरिका Government द्वारा चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर किए गए साइबर हमलों तथा भविष्य में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए नेटवर्क तैयार करने की कड़ी निंदा करता है.
चीनी प्रवक्ता के अनुसार, चीनी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने पहले एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि अमेरिका द्वारा पहले चलाया गया तथाकथित “वोल्ट टाइफून” अभियान वास्तव में एक अंतर्राष्ट्रीय रैंसमवेयर समूह था. हाल ही में जारी किए गए प्रासंगिक मामलों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दिखा दिया है कि वास्तविक “वोल्टा टाइफून” ऑपरेशन क्या है, और एक बार फिर साबित कर दिया है कि अमेरिका दुनिया में साइबर हमलों का सबसे बड़ा स्रोत है.
अमेरिकी Government की कार्रवाइयों से गलतफहमी और गलत निर्णय की संभावना बहुत अधिक है, तथा वे अत्यंत गैरजिम्मेदाराना हैं. चीन अमेरिका से चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर साइबर हमले तुरंत बंद करने का आग्रह करता है. चीन अपनी साइबर संप्रभुता और सुरक्षा की दृढ़तापूर्वक रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like

रात को भैंस चिल्लाई गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई` सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया

ऑस्ट्रेलिया में UG-PG के लिए मिल रही 28 लाख की स्कॉलरशिप, 4 शर्तें पूरी कर आप भी पाएं

कमाते हो तो एलिमनी भूल जाओ… दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- जरूरतमंद के लिए होता है गुजारा भत्ता!..

26 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : बड़े ऑर्डर पर बनेगी बात, व्यापार में होगा मोटा मुनाफा

भगवंत मान के AI अश्लील VIDEO के पीछे केजरीवाल का हाथ! BJP नेता Tajinder Bagga का दावा, बोले- वीडियो तब का है जब वो विदेशी…!..




