New Delhi, 4 सितंबर . राजधानी दिल्ली में हुई बारिश और खराब मौसम का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है. विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली तमाम विमानों पर मौसम के प्रभाव पड़ने की संभावना जताते हुए यात्रियों से उड़ानों की स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह दी.
स्पाइसजेट ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मौसम अपडेट शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली (डीईएल) में खराब मौसम के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति पर नजर रखें.”
स्पाइसजेट ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की ताजा स्थिति अवश्य जांच लें. मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए यात्रियों को एयरलाइन की वेबसाइट से जुड़े रहने की सलाह दी गई है.
इससे पहले, एयरलाइन ने Wednesday को भी इसी तरह का एक अपडेट जारी किया था. एयरलाइन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “कोलकाता (सीसीयू) में खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति पर नज़र रखें.”
इससे पहले, दिल्ली एयरपोर्ट ने Wednesday को यात्री परामर्श जारी किया था. एयरपोर्ट ने लोगों को संभावित देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करने की सलाह दी थी.
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भारी बारिश और जलभराव के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाला सड़क यातायात वर्तमान में सामान्य से धीमा है. हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि संभावित देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों पर विचार करें. नवीनतम उड़ान जानकारी के लिए, कृपया अपनी संबंधित एयरलाइन से सीधे संपर्क करें. आपकी समझ के लिए धन्यवाद, और किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.”
–
पीएसके
You may also like
Rashifal 5 sep 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, शारीरिक व मानसिक सेहत अच्छी रहेेगी, जाना पड़ सकता हैं यात्रा पर, जाने राशिफल
मनाली में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा रौंद भी बरामद
अलवर में धर्मान्तरण का मामला- आरोपी अमृत सन 1999 में से कर रहा हैं ईसाई मत का प्रचार
बिहार में एक शख्स की आंख में निकला दांत, क्या है पूरा मामला?
भाजपा मंडल समीरपुर ने आपदा प्रभावित चंबा और दसुआ में राहत सामग्री भेजी