बीजिंग, 21 अक्टूबर . चीन स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी लिमिटेड से मिली खबर के अनुसार, इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीन में रेल यात्रियों की संख्या 3 अरब 54 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6% की वृद्धि है, जिसने इसी अवधि के लिए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया.
राष्ट्रीय रेल परिवहन सुरक्षित, स्थिर और व्यवस्थित है.
चीन स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी लिमिटेड के यात्री परिवहन विभाग के प्रमुख के अनुसार, पहली तीन तिमाहियों में रेलवे विभाग ने उच्च गति और पारंपरिक रेलवे संसाधनों का समन्वय किया, परिवहन क्षमता का दोहन किया और यात्री रेलगाड़ियों के संचालन की योजनाओं को गतिशील रूप से अनुकूलित किया.
राष्ट्रीय रेलवे ने प्रतिदिन औसतन 11,087 यात्री रेलगाड़ियां चलाईं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 7.1% की वृद्धि रही.
इसके साथ ही, रेलवे विभाग सक्रिय रूप से विशिष्ट पर्यटक रेलगाड़ियां और वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल रेलगाड़ियां चला रहा है, जो पारिवारिक पर्यटन, अध्ययन पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन और स्वास्थ्य एवं कल्याण पर्यटन सहित विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करती हैं.
इससे यात्रियों को विविध यात्रा विकल्प और उच्च-गुणवत्ता वाला अनुभव मिलता है. साथ ही, रेलवे विभाग ने सीमा पार यात्री परिवहन को मजबूत किया है, सीमा पार पर्यटन को बढ़ावा दिया है, तथा कार्मिक आदान-प्रदान और व्यापार को प्रभावी ढंग से सुविधाजनक बनाया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
दोस्त रूस को 'धक्का' देकर भारत मंगाएगा अमेरिका से मक्का! टैरिफ विवाद जल्द सुलझने की उम्मीद
10 चौके, 2 छक्के और 90 रन! Laura Wolvaardt ने रचा इतिहास... World Cup में ये कारनामा करने वाली बनीं नंबर-1 खिलाड़ी
आपकी जिंदगी को शानदार बना देगा UPSC का ये सब्जेक्ट, दिव्यकीर्ति सर ने कहा- IAS नहीं बनना तो भी पढ़ लेना चाहिए
पुणे में गोवर्धन पहाट दीवाली 2025 का भव्य आयोजन, हजारों पुणेकर बने साक्षी
दीपावली पर आयुष्मान की 'थामा' ने मचाया धमाल, 'एक दीवाने की दीवानियत' भी रही सफल!