नई दिल्ली, 24 जून . ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच 25 जून से तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. इसी के साथ दोनों देश अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भी करेंगे.
दोनों देश पहला टेस्ट मैच बारबाडोस में 25-29 जून के बीच खेलेंगे. इसके बाद 3-7 जुलाई के बीच ग्रेनेडा में दूसरे टेस्ट का आयोजन होगा. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 12-16 जुलाई के बीच जमैका में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच शुरुआती दो टेस्ट भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि अंतिम टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई की देर रात 12 बजे से खेला जाएगा.
इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देश पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगे, जो 20-28 जुलाई के बीच आयोजित होगी. ये टी20 सीरीज जमैका और सेंट किट्स में खेली जाएगी.
चोटिल होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे. यह मेहमान टीम के लिए एक बड़ा झटका है. हालांकि, दूसरे टेस्ट से पहले स्मिथ के फिट होने की उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 120 टेस्ट खेले गए, जिसमें 61 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. 33 मुकाबले वेस्टइंडीज के नाम रहे. दोनों देशों के बीच साल 1930 से लेकर अब तक 25 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मुकाबला टाई भी रहा.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.
–आईसीसी
आरएसजी/एएस
You may also like
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ