विjaipurा, 17 अक्टूबर . कर्नाटक के विjaipurा तालुका में Thursday देर रात एक हादसे में एक परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना मिंचनाल टांडा क्षेत्र के मादेव नगर में हुई, जब खेलते वक्त तीनों खेत के तालाब में जा गिरे.
Police के अनुसार शिवम्मा राजू राठौड़ (8), कार्तिक विश्व राठौड़ (7) और स्वप्ना राजू राठौड़ (12) अपने परिवार के साथ गांव में रहते थे. Thursday शाम वे भेड़ों के साथ खेत की ओर गए थे. इस दौरान खेलते-खेलते वे तालाब के पास पहुंच गए, जहां फिसलने से तीनों पानी में गिर पड़े. गहरे तालाब में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जब बच्चे नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू हुई. देर रात स्थानीय लोगों ने Police को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची विjaipurा ग्रामीण Police और तहसीलदार चेनगोंडा ने स्थिति का जायजा लिया. बाद में Police ने तालाब से बच्चों के शव निकाले और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है. माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, तालाब के आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या बाड़ नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों में बने तालाबों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए.
तहसीलदार चेनगोंडा ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन जल्द कदम उठाएगा. Police ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
इतना गरीब था ये एक्टर, सिर्फ दूध और केले के` लिए बनता था वानर
सरहिंद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसाः गरीब रथ ट्रेन में लगी आग-मचा हाहाकार!
AUS vs IND 1st ODI Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
Diwali Puja Samagri List: दीपावली पूजा में किस किस सामग्री की आपको पड़ेगी जरूरत, ये रही पूरी लिस्ट
मुंबई : रियर एडमिरल शांतनु झा, एनएम ने संभाली महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र की कमान