New Delhi, 28 अगस्त . बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा Prime Minister Narendra Modi पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा कांग्रेस के डीएनए में है.
BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की संस्कृति में अभद्र भाषा कोई नई बात नहीं है, अभद्र भाषा कांग्रेस के डीएनए में है और धीरे-धीरे यह हर राज्य में सिमटती जा रही है. कांग्रेस नेताओं को समझना होगा कि राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की आवश्यकता होती है, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस के लोग ऐसी किसी भी मर्यादा पर ध्यान नहीं देते.
प्रवीण खंडेलवाल ने Prime Minister मोदी की जापान यात्रा को लेकर कहा कि पूरी दुनिया Prime Minister की यात्रा पर नजर रख रही है और निस्संदेह, उनकी पिछली यात्राओं के परिणाम बेहद सकारात्मक रहे हैं, जिससे भारत का कद बढ़ा है. इस यात्रा के परिणाम भारत के लिए लाभकारी होंगे, जिससे वैश्विक स्तर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी और विश्व मंच पर महत्व और बढ़ेगा.
खंडेलवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के संघ और स्वदेशी को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा कि Prime Minister ने आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की है और इसके लिए यह आवश्यक है कि भारत में बने उत्पादों का निर्माण और बिक्री देश में ही हो. Prime Minister के स्वदेशी आह्वान का न केवल व्यापारियों, बल्कि आम जनता ने भी उत्साहपूर्वक स्वागत किया है.
उन्होंने आगे कहा कि अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) का भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान का अभियान पूरे देश में चल रहा है. यही बात संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी कही है कि स्वदेशी की ताकत ऐसी है, जो भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी. भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा. पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि देश के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा. निश्चित तौर पर आने वाले समय में स्वदेशी एक जन आंदोलन बनेगा.
खंडेलवाल ने अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में टैरिफ का असर हमारे कुछ सेक्टर पर पड़ेगा. लंबी अवधि में अगर देखा जाए तो भारत पर टैरिफ का खास असर पड़ने वाला नहीं है. भारत आत्मनिर्भर है और किसी अन्य देश के दबाव में नहीं आता.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी
मायावती ने आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया, विश्वनाथ पाल बने यूपी प्रदेश अध्यक्ष, बसपा में बड़े बदलाव
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म की शानदार शुरुआत
बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियाँ जिन्होंने नाम बदलकर बनाई पहचान