New Delhi, 29 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रीय हितों के खिलाफ खड़े होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस को Pakistan की ‘बी टीम’ करार दिया.
प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस India के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ खड़ी है. एक तरफ Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Pakistan को खेल के मैदान पर धूल चटाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को अब तक बधाई नहीं दी. दूसरी तरफ, जब Pakistan पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घिर चुका है, तब कांग्रेस के नेता Pakistan के लिए खेल भावना दिखाने की बात करते हैं. आखिर कांग्रेस हमेशा India के ऊपर Pakistan का पक्ष क्यों लेती है?
भंडारी ने Monday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस India के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है! एक तरफ, राहुल गांधी ने क्रिकेट के मैदान में Pakistan को हराने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई भी नहीं दी! दूसरी तरफ, जब Pakistan पूरी तरह घिर गया है, तो कांग्रेस नेता Pakistan के खिलाफ खेल भावना दिखाने की बात कर रहे हैं!”
भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया कि कांग्रेस हमेशा India के बजाय Pakistan का ही समर्थन क्यों करती है?
उन्होंने आगे लिखा, “कांग्रेस, Pakistan की बी टीम है. ऑपरेशन सिंदूर में कांग्रेस Pakistan के साथ थी. ऑपरेशन तिलक में भी कांग्रेस Pakistan के साथ है. आसिम मुनीर के सबसे अच्छे दोस्त हैं राहुल गांधी!”
भाजपा प्रवक्ता भंडारी का यह बयान भारत-Pakistan के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में India को मिली शानदार जीत के बाद सामने आया है. भंडारी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि विपक्षी दल के नेता क्यों भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की जगह Pakistan के लिए हमदर्दी दिखाते हैं.
–
पीएसके/
You may also like
Prayagraj News: प्रयागराज में गाजी मियां की दरगार पर बवाल, चढ़ावे के पैसे को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष; जमकर चले लाठी-डंडे
क्रिकेटर तिलक वर्मा का तोहफ़ा मेरे लिए बेहद ख़ास: मंत्री नारा लोकेश
जन्मकुंडली का छठा भाव: जो सिखाता है- चुनौती कितनी भी बड़ी हो, हारना नहीं
अंदर ही अंदर बढ़ता खतरा है पेट में गैस! आयुर्वेद के इन नुस्खों से मिलेगा आराम
प्रशांत किशोर ने राजनीति का स्तर गिराया: सांसद शांभवी चौधरी