बीजिंग, 3 अक्टूबर . हाल ही में चीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन परिषद यानी सीसीपीआईटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2024 में, सीसीपीआईटी ने निरीक्षण और वार्ता के लिए 102 देशों और क्षेत्रों का दौरा करने के लिए 2,249 प्रतिनिधिमंडलों का आयोजन किया, जो प्रतिदिन व्यापार वार्ता के लिए विदेश यात्रा करने वाले औसतन छह व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के बराबर है.
सीसीपीआईटी के प्रवक्ता ने कहा कि इस वर्ष अब तक सीसीपीआईटी ने प्रदर्शनी आयोजकों के लिए 1,623 विदेशी प्रदर्शनी परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनका नियोजित प्रदर्शनी क्षेत्र 9 लाख 50 हजार वर्ग मीटर है.
अब तक, 970 विदेशी प्रदर्शनी परियोजनाएं कार्यान्वित की गई हैं, जिनमें 64 प्रदर्शनी आयोजक और 51 देश शामिल हैं, जिसमें लगभग 5 लाख वर्ग मीटर का प्रदर्शनी क्षेत्र और 34,000 से अधिक भाग लेने वाली कंपनियां शामिल हैं.
इसके अलावा, 2024 में जारी किए गए यूरोपीय संघ, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और आसियान जैसे प्रमुख देशों (क्षेत्रों) पर व्यावसायिक वातावरण अनुसंधान रिपोर्टों के आधार पर सीसीपीआईटी इस वर्ष से ब्राजील, मैक्सिको और दक्षिण अफ्रीका जैसे नवोदित बाजारों पर व्यावसायिक वातावरण रिपोर्ट भी जारी करेगी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा` धर्म बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की
“भारत को हम अगले मैच में….. टीम इंडिया से मिली हार पचा नही पा रहे वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज, बताया हार की वजह
असम राइफल्स ने मणिपुर में 56 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया
लड़की का अनोखा जुगाड़: हेयर ड्रायर की जगह पंखा इस्तेमाल कर वायरल हुआ वीडियो
हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश