Patna, 6 नवंबर . बिहार चुनाव के बीच जदयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं रह गया है. उन्होंने Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस की बिहार में कोई मौजूदगी नहीं है. कांग्रेस ने राजद के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, इसलिए उनके बयानों को वहां गंभीरता से नहीं लिया जाता.
बिहार में पहले चरण के मतदान पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए आगे है. नीतीश Government ने पिछले 20 सालों में सभी वर्गों के सशक्तीकरण के लिए काम किए हैं. यह चुनाव उन्हीं प्रयासों के आधार पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज और माफियाराज से छुटकारा पाना चाहती है. इस बार भी एनडीए की Government तय है.
Haryana चुनाव में ‘वोट चोरी’ के राहुल गांधी के आरोपों पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि वह हर चुनाव से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा करते हैं कि ‘वोट चोरी’ हो रही है. वोट नहीं, बल्कि उनका जनसमर्थन खत्म हो गया है.
वहीं, Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘जेनजी’ से आगे आकर लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वंश के ये पराजित नेता आपराधिक अराजकता के माध्यम से संवैधानिक लोकतंत्र को बदनाम करने की एक भयावह योजना के तहत काम कर रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि अगर आपराधिक अराजकता का उपयोग करके संवैधानिक लोकतंत्र को बदनाम करने का एक व्यवस्थित प्रयास किया जाता है, तो हम ऐसी कार्रवाइयों को देखते रहेंगे.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मेरा मानना है कि बिहार के मतदाता लोकतंत्र के लिए पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और सुशासन की निरंतरता सुनिश्चित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर आप पूरे बिहार में देखें, गांवों, गलियों, चौक-चौराहों और जनसभाओं में, हर जगह एक ही संदेश सुनाई दे रहा है. वे किसी भी रूप में कुशासन या खराब शासन की अनुमति नहीं देंगे, और वे सुशासन की निरंतरता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

धमतरी : बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं, मंत्री व कलेक्टर का वेतन रोकने की बात कहने वाले शिक्षक निलंबित

धान खरीदी केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, किसानों के प्रति हमारी जवाबदेही : कलेक्टर

Termite Removalˈ Hacks: दरवाजे के बाद, दीमक ने दीवार पर साधा निशान? इन 5 आसान तरीकों से करें जड़ से खत्म, खर्च सिर्फ 50 रुपये﹒

जेल सेˈ बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग﹒




