Bengaluru, 10 अक्टूबर . Union Minister शोभा करंदलाजे ने मासिक स्राव के दौरान महिला कर्मचारियों को एक दिन की पेड लीव के राज्य Government के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ये एक अच्छा कदम है और इसकी पूरी तरह से सराहना की जानी चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा कि नियम सिर्फ कागजों में न रह जाएं, असल में इसका सही तरीके से पालन होना चाहिए, खासकर गारमेंट सेक्टर जैसी जगहों पर, जहां बहुत सारी महिलाएं काम करती हैं. सभी सेक्टर में ये नियम लागू होना बहुत जरूरी है.
शोभा करंदलाजे ने कहा कि सिद्धरामय्या Government घोषणाएं तो बहुत करती है, लेकिन उन्हें पूरा करना उतना ही जरूरी है. अगर घोषणा सिर्फ घोषणा ही रह जाए, तो आम जनता को फायदा नहीं मिलेगा. इस फैसले को भी Government को सही तरीके से लागू करना होगा.
वहीं Chief Minister की डिनर पार्टी और कैबिनेट में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि Government के अपने ही एमएलए खुश नहीं हैं. वे इधर-उधर भटक रहे हैं और इसी वजह से बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए Chief Minister कौन है, इससे ज्यादा जरूरी यह है कि राज्य में विकास का काम होना चाहिए. लेकिन वो विकास का काम सही तरीके से नहीं हो रहा है.
शोभा करंदलाजे ने इस पर भी चिंता जताई कि यहां तक आने के लिए सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी पूरी तरह से मौजूद नहीं हैं. अगर सड़कें नहीं होंगी, तो निवेशक कहां आएंगे? उन्होंने कहा कि सिर्फ गारंटी और दिखावे के नाम पर पैसा खर्च हो रहा है और फंड डाइवर्ट हो रहे हैं, जिससे असली विकास रुका हुआ है. उनका कहना है कि ये हालात राज्य के लिए नुकसानदेह हैं और ऐसी Government के चलते कर्नाटक में विकास सही गति से नहीं हो रहा.
शोभा करंदलाजे ने कहा कि चाहे Chief Minister सिद्धरामय्या हों या डीके शिवकुमार, मुख्य बात यह है कि राज्य में विकास होना चाहिए. Government को घोषणाओं पर नहीं, असली काम पर ध्यान देना चाहिए. नियमों और फैसलों का सही तरीके से पालन होना भी जरूरी है ताकि आम जनता लाभान्वित हो सके.
–
पीआईएम/एएस
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स