बैतूल, 1 मई . मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महंगे मोबाइल, नकदी और क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के खेड़ी सावलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कपिल राठौर के रूप में हुई है. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, 13 क्रेडिट कार्ड, तीन हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस को आरोपी के मोबाइल में 12 लाख रुपये से अधिक का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मिला है.
उन्होंने कहा कि आरोपी के मोबाइल में एक ग्रुप बना हुआ है जिसमें बैतूल, सारणी और पाथाखेड़ा के आठ लोग जुड़े हुए थे, जो आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाने में बुकी का काम करते हैं. पुलिस ने सभी आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
उन्होंने आगे कहा कि बताया जा रहा है कि यह ग्रुप मिलकर हर दिन आईपीएल में लाखों रुपये का सट्टा लगाने का काम कर रहा है. पुलिस के मुताबिक, ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क मोबाइल के जरिए संचालित हो रहा था. आईपीएल सट्टे में कैश का लेन-देन नहीं होता है. सट्टेबाज क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए ही बुकी का पूरा काम करते हैं. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि पुलिस पूछताछ में आईपीएल सट्टे के इस अवैध कारोबार में जिले के और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
प्रेमी से शादी करने के लिए प्रेमिका ने पार की सारी हदें, 10 दिनों तक घर के बाहर दिया धरना 〥
दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति, पत्नी ने पकड़ लिया रंगे हाथों, फिर स्कूटी रोककर बीच सड़क पर मचाया बवाल 〥
पाकिस्तान में कितने रुपये का होता है एक महीने का Mobile Recharge! जानें भारत से सस्ता या महंगा 〥
शीशम के पेड़ की खेती: बंजर जमीन पर कमाई का सुनहरा मौका
बंजर जमीन पर करें इस पौधे की रोपाई, 100 सालों तक होगी छप्परफाड़ कमाई मार्केट में है इसकी लकड़ी की खूब डिमांड, जाने नाम 〥