नीमकाथाना, 8 सितंबर . राजस्थान के नीमकाथाना जिले में स्थित मावंडा गांव के अजय कुमार बलाई की मौत के मामले में, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने Monday को विरोध प्रदर्शन किया.
सर्व समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
सैकड़ों लोगों ने खेतड़ी मोड़ से नीमकाथाना उपखंड कार्यालय तक एक बड़ी आक्रोश रैली निकाली. रैली के बाद, प्रदर्शनकारियों ने उपखंड कार्यालय का घेराव किया और मुख्य गेट पर चढ़कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने इसके बाद कोर्ट के बाहर कोटपूतली स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और डीएसपी अनुज डाल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की.
काफी देर तक चली बहस के बाद, उपखंड अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया. लगभग आधे घंटे तक चली यह वार्ता असफल रही, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने फिर से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक वे अपना विरोध वापस नहीं लेंगे. उनका मानना है कि पुलिस इस मामले में धीमी कार्रवाई कर रही है.
एसडीएम और डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और उन्होंने सड़क से जाम हटाया.
वहीं पुलिस का कहना है कि वे जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि, ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि घटना के बाद भी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 20 दिनों तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. न ही एक बार पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हाल जाना है. प्रशासन से वार्ता हुई है, और प्रशासन की तरफ से दस दिन का समय लिया गया है. दस दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि दस दिनों के अंदर अगर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती है तो फिर से आंदोलन किया जाएगा.
–
सार्थक/डीएससी
You may also like
AIFF का बड़ा फैसला, 2 विवादास्पद अनुच्छेदों को छोड़कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूर संविधान को अपनाया
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा` महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा
स्वदेशी मौसम प्रणालियों से 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा: डॉ. जितेंद्र सिंह
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एनसीबी की कार्रवाई, 50 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त
हरियाणा में अधिकारी को इंसाफ नहीं मिल रहा, तो आम आदमी का क्या होगा : अशोक अरोड़ा