मुंबई, 3 जुलाई . फिल्म निर्माता- अभिनेता आमिर खान 16वें द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी निर्धारित है.
आमिर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया, “मैं भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न का हिस्सा बनकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. यह महोत्सव भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि को सच्चे अर्थों में सेलिब्रेट करता है. मैं दर्शकों के साथ जुड़ने, अपनी पसंदीदा फिल्मों को साझा करने और सिनेमा की ताकत को दिखाने वाली चर्चाओं का हिस्सा बनने को उत्सुक हूं.”
उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बारे में बताया, “इस फिल्म में हमने समावेशिता और न्यूरोडायवर्सिटी को संवेदनशीलता और दिल से पेश करने की कोशिश की है. मुझे खुशी है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों तक पहुंची. मैं मेलबर्न में इस यात्रा को साझा करने और ऐसी कहानियों पर रोशनी डालने के लिए उत्साहित हूं जो मायने रखती हैं.”
महोत्सव के 16वें संस्करण में आमिर खान के भारतीय सिनेमा में योगदान को एक स्पेशल सेक्शन के जरिए सम्मानित किया जाएगा. इस सेग्मेंट में उनकी चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिसमें उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर खास फोकस होगा.
फिल्म फेस्टिवल की निदेशक मितु भौमिक लेंज ने बताया, “आमिर खान न केवल सिनेमा के दिग्गज हैं, बल्कि उनकी फिल्में संवेदनशीलता, गहराई और कहानी कहने की क्षमता रखती हैं. हमें उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल करने पर गर्व है. उनकी मौजूदगी दर्शकों और फिल्म निर्माताओं के लिए इस महोत्सव को और भी खास बनाएगी. आमिर ने हमेशा सिनेमा को सामाजिक बदलाव का माध्यम बनाया है. ‘सितारे जमीन पर’ समावेशी कहानी कहने का एक शानदार उदाहरण है, जो संवेदनशीलता, खुशी और ईमानदारी से भरी है.”
16वां भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न का आयोजन 14 से 24 अगस्त तक होगा. इसमें फिल्म स्क्रीनिंग, पैनल डिस्कशन, मास्टरक्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे.
वहीं, आमिर खान के कार्यों पर आधारित एक स्पेशल रेट्रोस्पेक्टिव इस साल का मुख्य आकर्षण होगा.
–
एमटी/केआर
You may also like
(अपडेट) झारखंड रेल हादसा : साहिबगंज में मालगाड़ी की 18 बोगी पटरी से उतरीं
हिसार : सिंधु नदी केवल जलधारा नहीं, बल्कि ज्ञान और संस्कृति की धारा : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
हिसार :कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ
हिसार : लुवास वैज्ञानिक को वेटरनरी डर्मेटोलॉजी में मिला सम्मान, कुलपति ने दी बधाई
हिसार : भाजपा सरकार को आम जनता की बजाय केवल पूंजीपतियों के हितों की चिंता : प्रभु सिंह