Mumbai , 9 अगस्त . महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गोरेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचकर महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई. राज्य मंत्री ने इस दौरान महिला कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी.
मीडिया से बात करते हुए योगेश कदम ने कहा, “मंत्री होने के नाते मैं जानता हूं कि हमारे विभाग में कार्यरत महिलाएं कड़ी मेहनत करती हैं. अपने परिवार से दूर रहते हुए लगातार राज्य की सेवा में तत्पर रहती हैं. सांगली, पुणे, कोल्हापुर और कोंकण जगहों से आकर महिलाएं मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रही हैं.”
उन्होंने कहा कि मैं एक भाई के रूप में रक्षा बंधन मनाने और उनकी परेशानियां समझने-जानने का प्रयास करने आया हूं. हमारा प्रयास कार्य के दौरान उनकी परेशानियां कम करने और स्थितियां सरल बनाने का रहेगा.
हाल ही में मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दूसरी बार हमला हुआ है. इसमें जिस गैंग का हाथ है, उसने Mumbai की कानून व्यवस्था को चुनौती देने की बात कही है.
योगेश कदम ने कहा, “Mumbai पुलिस किसी भी तरह की तबाही, गैंगस्टर की गतिविधियों को रोकने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.”
उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. यदि किसी के पास किसी घटना या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी है, तो उसे तुरंत पुलिस को दें. पुलिस उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी. Mumbai पुलिस अनुभव, सतर्कता और त्वरित कार्रवाई में माहिर है, इसलिए नागरिकों को सहयोग करना चाहिए ताकि शहर में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके.
–
पीएके/एबीएम
The post मुंबई : महिला पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम appeared first on indias news.
You may also like
मांसपेशियां गंवाए बिना इस तरह से घटाया जा सकता है वज़न
India On Nuclear Threat By Asim Munir: 'पहली बार मित्र देश की जमीन से धमकी खेद की बात', आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारत ने अमेरिका को सुनाई खरी-खरी
क्या किसी ने IIT करके आर्मी जॉइन की है... कार्तिक करेगा! TVF की नई सीरीज का ट्रेलर रिलीज, जानिए OTT पर कब आएगी
इलेक्शन कमीशन जानता है कि उसका डेटा फटेगा, जो वो छिपाने की कोशिश कर रहा है वो हम निकाल देंगेः राहुल गांधी
हरमनप्रीत कौर का विश्व कप में जीत का संकल्प