जमुई, 24 जुलाई . बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने तेज प्रताप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया.
मंगनी लाल मंडल ने जमुई में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी में तेज प्रताप यादव का कोई अस्तित्व नहीं है. लालू प्रसाद यादव ने 6 सालों के लिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. राजद में तेजस्वी यादव के सामने किसी की कोई औकात नहीं है, किसी का कोई अस्तित्व नहीं है.
‘तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर पार्टी ने महुआ से टिकट नहीं दिया तो हम पार्टी को हरा देंगे’ सवाल पर उन्होंने कहा कि जब चुनाव आएगा, तब देखेंगे. जो हमारी पार्टी में नहीं है, उसके बारे में क्या कह सकते हैं? जब उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है तो पार्टी कैसे टिकट देगी? अगर तेज प्रताप राजद की टोपी पहन रहे हैं तो क्या करें? मंगनी लाल मंडल Thursday को जमुई में आयोजित अति पिछड़ा सम्मेलन सह सम्मान समारोह में शामिल हुए थे.
पिछले दिनों लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी.
बता दें कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा कथित पोस्ट वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव ने किया है, जिसमें उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था. हालांकि, इस पोस्ट से जुड़े स्क्रीनशॉट के वायरल होने के कुछ घंटे बाद तेज प्रताप यादव की तरफ से सफाई भी आई थी.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.”
–
डीकेपी
The post राजद में तेज प्रताप यादव का कोई अस्तित्व नहीं : मंगनी लाल मंडल appeared first on indias news.
You may also like
भारत ˏ के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल
हिंदू समुदाय के खिलाफ विषैले दवाओं का षड्यंत्र: वायरल वीडियो में खुलासा
भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से सलमान खान को मिली थी बेल, 27 साल पुराना है ये हाई-प्रोफाइल केस
Noida ˏ के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 साल की अद्भुत प्रेम कहानी