पटना, 25 जुलाई . बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव को बॉयकॉट करने का संकेत दिया है. उनके इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. विकासशील इंसानी पार्टी (वीआईपी) के संयोजक मुकेश सहनी ने Friday को तेजस्वी यादव के फैसले के साथ चलने की बात कही.
वीआईपी संयोजक मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमारे छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेटर कमेटी के अध्यक्ष हैं. वे जो निर्णय लेंगे, हम उसके साथ जाएंगे. चुनाव आयोग को समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. जनता पांच साल के लिए सरकार को चुनती है, लेकिन अगर चुनाव आयोग पक्षपात करके किसी पार्टी को सरकार में लाने का प्रयास करेगा, तो यह लोकतंत्र की हत्या है. इससे अच्छी बात है कि देश में चुनाव ही नहीं हो.”
उन्होंने कहा, “चुनाव कराने में देश का करोड़ों, अरबों रुपया खर्च होता है, लेकिन यह किसी नेता का पैसा नहीं है. यह देश की जनता का पैसा है जिस पर भारत के हर नागरिक का अधिकार है. अगर इस पैसे का दुरुपयोग किया जाएगा, तो उससे अच्छी बात है कि चुनाव ही नहीं हो. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसके अंतर्गत देश के सभी गरीब, वंचित, पीड़ित और दलितों को वोट देने का अधिकार दिया. पहले राजशाही परंपरा थी और राजा का बेटा ही अगला राजा होता था, लेकिन अंबेडकर जी ने देश में लोकतंत्र लाया, संविधान बनाया और लोगों को मतदान की ताकत दी. खासतौर पर गरीबों को वह शक्ति मिली कि वो वोट के दम पर किसी को भी अपना नेता बना सकते हैं. ऐसा जरूरी नहीं कि राजा का बेटा ही राजा बनेगा. ऐसे में देश के गरीबों के पास वोट का अधिकार ही उनकी सबसे बड़ी दौलत है, उसके बिना वो जीरो हैं.”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने से खास बातचीत के दौरान चुनाव आयोग पर निष्पक्ष चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने बातचीत में आगामी बिहार चुनाव का बहिष्कार करने का संकेत भी दिया था.
–
एससीएच/एएस
The post पक्षपात से बेहतर है चुनाव ही न हो, तेजस्वी जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ : मुकेश सहनी appeared first on indias news.
You may also like
ऑफिस का बहाना, लेकिन नजरें थीं कहीं और… पति को पार्क में साली संग देख उड़ गए होश….
सूडान संकट गहराया: अर्धसैनिक गुट ने चला राजनीतिक दांव, नई सरकार का गठन
शुभ संयोग: एक ही दिन मासिक विनायकी चतुर्थी और अंदल जयंती, जानें पूजन विधि
अर्ध हलासन से दूर होंगी पेट, पीठ और पैर की परेशानियां
बेन स्टोक्स ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टेस्ट में 7000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने