उज्जैन, 18 अक्टूबर . विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में Saturday को धनतेरस (धनत्रयोदशी) के पावन अवसर पर भगवान धन्वंतरि का विशेष पूजन संपन्न हुआ. यह पूजन सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना के साथ मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार विधि-विधान से किया गया.
पूजन के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत भी हो गई, जो अब उत्साह के साथ जारी रहेगा.
मंदिर की पुरोहित समिति के 22 पुजारियों ने सामूहिक रूप से भगवान महाकाल और धन्वंतरि का महापूजन किया. इस दौरान राष्ट्र, भक्तों के कल्याण, धन-धान्य और स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई. पूजन के बाद प्राचीन रिवाज के तहत ब्राह्मणों को चांदी के सिक्कों से सम्मानित किया गया. यह परंपरा महाकाल को राजा मानकर देश और प्रजा की खुशहाली के लिए चली आ रही है.
इस अवसर पर उज्जैन के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक, Police अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे. उन्होंने भगवान के चरणों में शीश नवाकर सबके लिए मंगलकामना की.
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा, “आज धनतेरस है. मैं सभी को बधाई देता हूं. महाकालेश्वर मंदिर से पूजन की शुरुआत हुई, जिसमें मुझे शामिल होने का सौभाग्य मिला. हर साल की तरह इस बार भी यह परंपरा निभाई गई. आपके माध्यम से पूरे जिले की समृद्धि की कामना करता हूं.”
पंडित गौरव शर्मा ने से बातचीत में बताया, “दीपावली की शुरुआत हो चुकी है और धनतेरस इसका महत्वपूर्ण त्योहार है. लोग सुख-शांति के लिए घर में दीप जलाते हैं. आज महाकालेश्वर मंदिर से यह परंपरा शुरू हुई. राष्ट्र कल्याण के लिए दीपोत्सव का आयोजन हुआ. भगवान भोलेनाथ सब पर आशीर्वाद बनाए रखें, सभी के घर में मंगल हो. पहले लोग धनतेरस पर चांदी खरीदते थे, यह रिवाज आज भी जारी है.”
श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. मंदिर परिसर में विशेष सजावट और भक्ति का माहौल रहा. इस पूजन से शहर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan तो` रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
धनतेरस पर पीतलनगरी में 600 करोड़ की धनवर्षा, जमकर हुआ कारोबार
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का` उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है कैंसर के` ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज
अरे पांच सिर वाले भी सांप होते हैं क्या, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो