Mumbai , 8 नवंबर . भोजपुरी दर्शकों के लिए खुशखबरी है. आपके चहेते Actor और गायक समर सिंह का नया गाना ‘भाभी जी गुलाब लागेलू’ Sunday को रिलीज होने वाला है.
Actor समर सिंह ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “Sunday सुबह 6 बजे गाना ‘भाभी जी गुलाब लागेलू’ समर सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है.”
पोस्ट देख उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और गाने के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
‘भाभी जी गुलाब लागेलू’ गाने के साथ समर सिंह एक बार फिर भोजपुरी संगीत की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार हैं. भोजपुरी सिनेमा में ‘देसी स्टार’ के नाम से मशहूर समर सिंह के गाने हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आते हैं. उनके गानों की खासियत है कि वे ग्रामीण जीवन से प्रेरित गाने बनाते हैं और उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं.
समर सिंह के गाने न सिर्फ मनोरंजन करते हैं, बल्कि भोजपुरी संस्कृति को भी जीवंत रखते हैं. संगीत के साथ-साथ समर सिंह अभिनय की दुनिया में भी परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने अभिनय की दुनिया में साल 2002 में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान साल 2016 में ‘रतिया कहां बितवला’ से मिली थी. इसके बाद उन्होंने ‘विनाशक’, ‘इश्क तो पागलपंती है’, ‘तेरा मेरा टशन’ और ‘इतिहास’ जैसी फिल्में दी.
हाल ही में Actor एक बच्चे के पिता बने हैं. इस बात की जानकारी Actor ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. Actor ने लिखा था, “‘हर किलकारी जैसे जीवन की नई कविता का पहला सिरा हो.”
हालांकि, Actor साल 2023 में निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आए थे. उनका नाम भोजपुरी Actress आकांक्षा दुबे को सुसाइड के लिए उकसाने में आया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

RBSE Board Exam: अब दो बार मिलेगा राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने का मौका, बदल रहा है एग्जाम सिस्टम

घर किया दान...जमीन बेचकर PM राहत कोष में दी रकम, अब बाबा बागेश्वर के साथ सड़क पर बैठे मनोहर लाल, क्या है इशारा?

विश्व विजेता रिचा घोष पर बंगाल सरकार मेहरबान, 34 लाख नकद, सोने की सेन समेत मिला DSP पद

चाची नेˈ भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे﹒

IPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, 2 बार के विश्व कप विजेता को सौंपी टीम की कमान, इस बार पक्की है ट्रॉफी




