New Delhi, 6 अक्टूबर . दिल्ली विधानसभा में फांसी घर मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 4 नेताओं को नोटिस जारी किया है.
फांसी घर मामले में दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपChief Minister मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल और दिल्ली विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष राखी बिड़लान को नोटिस जारी किया है. सभी नेताओं को 13 नवंबर को पेश होने का निर्देश जारी किया गया. हालांकि, सभी नेताओं की पेशी की टाइमिंग अलग-अलग है.
‘प्रिविलेज कमेटी’ के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि समिति की बैठक 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे विधायक लाउंज-I, विधानसभा परिसर, पुराना सचिवालय, दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें 9 अगस्त 2022 को दिल्ली विधानसभा परिसर में उद्घाटन किए गए ‘फांसी घर’ की प्रामाणिकता के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा.
प्रिविलेज कमेटी के चेयरपर्सन प्रद्युम्न सिंह राजपूत हैं. इस कमेटी में अभय कुमार वर्मा, अजय कुमार महावर, नीरज बसोया, राम सिंह नेताजी, रवि कांत, सतीश उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार और सूर्य प्रकाश खत्री सदस्य हैं.
–
डीकेपी/
You may also like

प्रियंका चोपड़ा ने बिगाड़ा राजामौली का सरप्राइज, X पर महेश बाबू से बोलीं देसी गर्ल- जो बताया था वो लीक कर दूं?

क्या होता है AMSS सिस्टम, हवाई जहाजों के उड़ने में इसका क्या रोल है?

IND vs PAK: शर्म करो पाकिस्तान, एक मैच तो जीत जाओ, टीम इंडिया ने अब इस मैच में हराया

पता नहीं भाजपा सरकार प्रदेश के भविष्य को लेकर क्यों गंभीर नहीं है: Ashok Gehlot

गाैतमबुद्धनगर से किशोरी और किशोर लापता




