नई दिल्ली, 24 अप्रैल . ओलंपिक पदक विजेता मीरा बाई चानू ने गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में डिजिलॉकर सुविधा की सराहना की और इसे खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी कदम बताया. उन्होंने कहा कि डिजिलॉकर एक ऐसी सुविधा है जिससे खिलाड़ियों को अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रखने और समय पर अपडेट करने में आसानी होगी.
मीरा बाई ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को बार-बार प्रशासनिक कार्यों के लिए दौड़ने की आवश्यकता नहीं होगी और वे अपने प्रशिक्षण पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. चानू ने कहा कि यह सुविधा खिलाड़ियों को आत्मनिर्भर बनाएगी और स्पोर्ट्स फेडरेशनों के साथ उनके संवाद को भी सरल और पारदर्शी बनाएगी. इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा. हम खिलाड़ी भी दस्तावेजों की चिंता छोड़कर अपनी ट्रेनिंग पर फोकस कर पाएंगे.
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को कई बार अपने जरूरी दस्तावेज लेने के लिए ट्रेनिंग छोड़नी पड़ती है, जिससे उनके अभ्यास में बाधा आती है. उन्होंने कहा कि अब डिजिलॉकर के जरिए सभी जरूरी दस्तावेज एक ही स्थान पर डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे, जिससे समय की बचत होगी और काम तेजी से निपटाया जा सकेगा. उन्होंने इस पहल को सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए कहा कि अब किसी को भी दस्तावेज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. मीरा बाई ने इस योजना के लिए सरकार और संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि यह सिस्टम खिलाड़ियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा. यह बहुत अच्छा काम है.
कार्यक्रम के दौरान मीरा बाई चानू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और वह इसकी कड़ी निंदा करती हैं. चानू ने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता और जो जवान इस हमले में मारे गए हैं, वह पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति हैं.
–
पीएसएम/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सर्विस की सस्पेंड, वीडियो में देखें आर्मी चीफ कल श्रीनगर जाएंगे
HP Launches New AI Copilot+ EliteBook, ProBook, and OmniBook Laptops in India with Latest Intel, AMD, and Snapdragon Processors
कोटा एयरपोर्ट परिसर में लगी भीषण आग, वीडियो में देखें 17 दमकलों ने 1 घंटे में काबू पाया
भगवान शिव और भूख ने बचाई जान: पहलगाम हमले से बाल-बाल बचे दो नवविवाहित जोड़े
पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवान को पकड़ा, सुरक्षित वापसी के लिए बुलाई गई फ्लैग मीटिंग