Lucknow, 10 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जनता से स्वदेशी सामान खरीदने का जिक्र किया और कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “आज हर जगह चाइनीज सामान का उपयोग हो रहा है और ये लोग यूपी को आगे बढ़ा रहे हैं.”
अजय राय ने से बात करते हुए कहा कि भाजपा Government इतने दिन से ‘मेक इन इंडिया’ बोल रही है, लेकिन हर सामान चाइनीज इस्तेमाल कर रही है, चाहे वह फोन, लैपटॉप हो या फिर कोई भी चीज हो. इसके बाद भी भाजपा लगातार झूठा प्रचार कर रही है. अगर ‘मेक इन इंडिया’ सामान बनने लगे तो हम लोग इस्तेमाल करने लगें.
उन्होंने कहा कि India में लगातार चीन से आयात बढ़ रहा है, उसको रोकने के लिए Government कुछ नहीं कर रही है. पहले से ज्यादा अब सामान आयात हो रहा है. अभी भी सब चीज के लिए India चीन पर ही निर्भर है. इसके बाद भी आप लोग झूठ बोल रहे हैं. आप लोग भगवा वस्त्र पहनकर झूठ बोल रहे हैं और साधु-संतों का अपमान कर रहे हैं.
Haryana के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या पर अजय राय ने कहा कि भाजपा Government पूरी तरह से दलित विरोधी है. कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने जो कहा है, सही कहा है. भाजपा अल्पसंख्यक, महिला और नौजवान विरोधी भी है. इसकी वजह से लोगों को परेशान किया जा रहा है. आईपीएस अधिकारी ने जिस तरह से सुसाइड किया है, वह सोचने का विषय है.
उन्होंने कहा कि लोग सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने के लिए परेशान होते हैं, लेकिन यहां पर आईपीएस आत्महत्या कर रहे हैं. इससे ज्यादा Government के लिए शर्म की और क्या बात होगी?
उन्होंने उत्तर प्रदेश Government पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर तो स्कूलों का विलय किया जा रहा था, लेकिन विपक्ष के विरोध के चलते इसको रोका गया है. यूपी Government शिक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रही है.
–
एसएके/एबीएम