Next Story
Newszop

पीएम मोदी ने देश और सीएम सैनी ने प्रदेश में अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया : कृष्ण मिड्ढा

Send Push

सिरसा, 25 मई . हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता कृष्ण मिड्ढा ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया है.

भाजपा नेता मिड्ढा ने कहा, “देवी अहिल्याबाई ने धर्म की रक्षा की. आज की युवा पीढ़ी को उनके बारे में ज्ञान कम है. मुगलों द्वारा ध्वस्त किए गए मंदिरों को देवी अहिल्याबाई ने दोबारा से बनाया, जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर भी शामिल है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बहुत से मंदिरों को आज अच्छा स्वरूप दिया.”

भाजपा शासित मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की महिला सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी का बचाव करते हुए कृष्ण मिड्ढा ने कहा, “उनके समझाने का तरीका कुछ और था, लेकिन वह कुछ और बोल गए. उनके बयान को समझने में चूक हुई है. भाजपा के किसी भी नेता ने न तो सेना पर कोई सवाल उठाया है और न ही देश पर सवाल उठाया है, लेकिन कुछ जयचंदों ने देश की सेना पर सवाल उठाया था और सबूत मांगे थे. वहीं, भारत की महिला सैन्य अधिकारियों ने भी पाकिस्तान के मंसूबे को फेल किया.”

उल्लेखनीय है कि 13 मई को भाजपा नेता विजय शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया.

हालांकि बढ़ते विवाद के बाद भाजपा नेता ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी. उन्होंने कहा, “मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था. मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से, एवं समस्त देशवासियों से, पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.”

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now