New Delhi, 16 अक्टूबर . यमन में हूती विद्रोहियों के सैन्य कमांडर मोहम्मद अल-गमारी की मौत हो गई है, ईरान समर्थित समूह ने घोषणा की है. इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि इजरायली हमले में घायल होने के बाद उनकी मौत हुई है.
अपने कमांडर के मौत की खबर हूती विद्रोहियों ने दी. संगठन ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के जरिए Thursday को सूचना दी. बताया कि उनकी मौत “जिहाद के लिए लड़ते हुए” हुई. हालांकि मौत का असल कारण नहीं बताया.
वहीं, इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने social media प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि अगस्त में इजरायली हमले में हूती सेना के प्रमुख मुहम्मद अल-गमारी घायल हो गए थे. इस हमले में हूती Prime Minister और लगभग एक दर्जन अन्य मंत्री मारे गए थे.
काट्ज ने कहा,” अल-गमारी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इससे पहले जून में भी एक इजराइली हमले में वो घायल हुए थे.”
द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक इजरायल ने 12 जून को अल-गमारी और अन्य वरिष्ठ हूती अधिकारियों पर हमला कर उन्हें खत्म करने का प्रयास किया था. उस समय, रिपोर्ट्स से संकेत मिला था कि अल-गमारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
आईडीएफ ने पुष्टि की थी कि उन्होंने हूती के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद अब्दुल करीम अल-गमारी को ढेर करने की कोशिश की थी.
अगस्त में भी हूती नेताओं पर इजरायली हमले में कथित तौर पर निशाना अल-गमारी भी थे. उस हमले में हूती Prime Minister के साथ एक दर्जन अन्य अधिकारी मारे गए थे. यमन की राजधानी सना में हुए हवाई हमले में हूती चरमपंथियों के Prime Minister अहमद अल-रहावी की मौत हो गई थी. इजरायल ने 28 अगस्त को सना में एयरस्ट्राइक की थी. रहावी सना स्थित अपने अपार्टमेंट में थे.
हूती यमन के लाल सागर तट और राजधानी सना सहित देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखते हैं. इन्होंने गाजा में इजरायल-हमास की जंग के दौरान इजरायल पर कई हमले किए. लाल सागर से गुजरते जहाजों को भी निशाना बनाते रहे हैं.
लगातार हमलों के जवाब में इजराइल और अमेरिका के सैन्य गठबंधन ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर महीनों तक हमले जारी रखे थे.
–
केआर/
You may also like
Sleep Alert: क्या आप रात के 1 से 3 बजे के बीच अचानक जाग जाते हैं? इस बीमारी का हो सकता है खतरा
Kantara Chapter 1: बड़े पर्दे पर गरदा उड़ाने के बाद अब OTT पर रिलीज को तैयार हैं कांतारा!
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता