Lucknow, 11 अक्टूबर . Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर ‘जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर’ (जेपीएनआईसी) को बचाने का संकल्प लिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जेपीएनआईसी की दुर्दशा करने और इसे बर्बाद करने का आरोप लगाया.
अखिलेश यादव ने कहा, “हम सभी लोकनायक को याद कर रहे हैं. जेपीएनआईसी, जो उनकी याद में बनाया गया था, खूबसूरत इमारत थी. भाजपा ने इसकी दुर्दशा की है और इसे छिपाने की कोशिश कर रही है ताकि कोई इस बर्बादी को न देख सके. हम संकल्प लेते हैं कि जेपीएनआईसी को बिकने नहीं देंगे.”
उन्होंने जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के नारे को आज भी प्रासंगिक बताते हुए कहा, “देश को उसी रास्ते की जरूरत है. हमारा देश तभी खुशहाल होगा जब समाजवादी मूल्यों पर चलेगा. समाजवादियों को जेपी से विरासत में मिले सिद्धांतों को हम आगे बढ़ाएंगे. जेपीएनआईसी से हमारा भावनात्मक जुड़ाव है. यह पूरे देश में किसी सोशलिस्ट नेता को समर्पित सबसे बेहतरीन स्मारक और संग्रहालय था.”
अखिलेश ने रायबरेली की घटना का जिक्र करते हुए भाजपा Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “ये लोग कानून और न्यायालय पर भरोसा नहीं करते, बल्कि हिंसा का रास्ता अपनाते हैं. जब Chief Minister की सोच ही बुलडोजर जैसी होगी, तो ऐसी घटनाएं होंगी. जेपी का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है, और हम किसानों और जनता से उनके रास्ते पर चलकर इस Government को हटाने का आह्वान करते हैं.”
उन्होंने समाजवादी कार्यकर्ताओं से जमीन पर संघर्ष तेज करने का आह्वान करते हुए कहा, “हमें समझ आ गया है कि जितना हम जमीन पर काम करेंगे, उतनी ही हमारी लड़ाई कामयाब होगी. हम जेपी के रास्ते पर चलकर संघर्ष करेंगे.”
अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव का भी जिक्र किया और कहा, “Lucknow में जेपीएनआईसी जैसा स्मारक बनना और उसकी इस Government ने ऐसी हालत कर दी. बिहार में इन्हीं के नाम पर ये लोग वोट मांगेंगे, किस मुंह से वोट मांगेंगे?”
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव में जहां बुलाया जाएगा, हम लोग जाएंगे. इस दौरान अखिलेश यादव ने महिलाओं के अधिकारों पर कहा, “महिलाओं को बराबर का अधिकार मिले. आधी आबादी के बिना कोई भी समाज खुशहाल नहीं हो सकता है.”
–
डीसीएच/
You may also like
SA vs NAM: एसोसिएट देश नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को दिखा दिया आईना! टी20 मुकाबले में 4 विकेट से चटाई धूल
कलक्टर नमित मेहता ने कलाकारों संग भरी 'रंगत' — आरटीओ अंडरपास पर हुआ रंगों का संगम
टेस्ला ने लॉन्च किया Model Y सस्ता वेरिएंट, फीचर्स में भी किए कुछ बदलाव
आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट के बाद की एक युवक पर फायरिंग
हर गांव, हर खेत में वर्षा जल के संचयन का लें संकल्प : भजनलाल शर्मा