Next Story
Newszop

ट्रंप की टैरिफ धमकी पर प्रधानमंत्री कार्नी का जवाब, कनाडा अपने कर्मचारियों और व्यवसायों की रक्षा करेगा'

Send Push

ओटावा, 11 जुलाई . कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने Friday को कहा कि उनकी सरकार कनाडा के श्रमिकों और व्यवसायों की रक्षा को प्रतिबद्ध है. कार्नी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ (कर) लगाने के प्रस्ताव के जवाब में आया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा.

यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा यह घोषणा करने के बाद आई कि 1 अगस्त से कनाडा से होने वाले सभी आयातों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.

कार्नी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका के साथ मौजूदा व्यापार वार्ता के दौरान, कनाडा सरकार ने हमारे श्रमिकों और व्यवसायों का दृढ़ता से बचाव किया है. हम 1 अगस्त की संशोधित समय सीमा तक ऐसा करना जारी रखेंगे.”

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कनाडा ने उत्तरी अमेरिका में फेंटानिल (एक नशीली दवा) की समस्या को रोकने में महत्वपूर्ण प्रगति की है.

बता दें कि ट्रंप ने इसी मुद्दे को शुल्क लगाने के कारण के रूप में बताया था.

कार्नी ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मिलकर दोनों देशों में लोगों की जान बचाने और समुदायों की रक्षा करने के लिए काम करते रहेंगे. हम कनाडा को मजबूत बना रहे हैं. संघीय सरकार, प्रांत और क्षेत्र एक मजबूत कनाडाई अर्थव्यवस्था बनाने में बड़ी प्रगति कर रहे हैं. हम राष्ट्रीय हित में कई बड़े नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए तैयार हैं. हम दुनिया भर में अपनी व्यापारिक साझेदारियों को और मजबूत कर रहे हैं.

आपको बताते चलें, ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नाम लिखे पत्र में कहा कि अगर कनाडा जवाबी कार्रवाई करता है, तो टैरिफ में और वृद्धि हो सकती है. पत्र को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया है.

हालांकि, बातचीत की गुंजाइश रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर कनाडा फेंटानिल की तस्करी रोकने में मदद करता है, तो शायद हम इस पत्र में बदलाव पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के रिश्तों के आधार पर टैरिफ को बढ़ाया या घटाया जा सकता है.

राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे साक्ष्यों के बावजूद आई है जो दर्शाते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका में तस्करी की जाने वाली फेंटानिल की अधिकांश मात्रा कनाडा के साथ उत्तरी सीमा से नहीं, बल्कि मैक्सिको के साथ दक्षिणी सीमा के रास्ते प्रवेश करती है.

ट्रंप ने हाल के दिनों में ट्रेड युद्ध का दायरा बढ़ाते हुए कई देशों पर नए टैरिफ लगाए हैं. कनाडा के अलावा, ट्रंप ने हाल ही में जापान और दक्षिण कोरिया पर भी नए टैरिफ लगाए हैं. इसके साथ ही आयातित तांबे पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

Thursday को एनबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने संकेत दिया कि जल्द ही दूसरे देशों को भी 15 से 20 प्रतिशत तक के व्यापक टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है.

पीएसके/केआर

The post ट्रंप की टैरिफ धमकी पर प्रधानमंत्री कार्नी का जवाब, कनाडा अपने कर्मचारियों और व्यवसायों की रक्षा करेगा’ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now