Bengaluru, 9 नवंबर . दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्राउंड, Bengaluru में खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारतीय ए टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 417 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
417 रन का लक्ष्य लेकर उतरी दक्षिण अफ्रीका को सलामी बल्लेबाजों जॉर्डन हर्मनन और लेसेगो सेनोक्वाने ने 156 रन की मजबूत शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए की गई साझेदारी ने ही टीम के लिए जीत की नींव रखी. जॉर्डन शतक से चूक गए. वह 123 गेंद पर 91 रन बनाकर आउट हुए. सेनोक्वाने ने 174 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली.
तीसरे नंबर पर आए जुबैर हमजा ने 88 गेंद पर 77 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका के लिए जुबैर की ये तेज पारी काफी अहम रही. राष्ट्रीय टीम के कप्तान और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टेंबा बवुमा ने 59 रन की पारी खेली. तीसरे विकेट के लिए इन दोनों के बीच 107 रन की साझेदारी हुई. कप्तान मारक्स एकरमैन ने 24 रन बनाए. कॉनर एस्टरहुइजन ने 54 गेंद पर नाबाद 52 और तियान वैन वुरेन ने नाबाद 20 रन बनाए. दोनों के बीच नाबाद 65 रन की साझेदारी हुई. दक्षिण अफ्रीका ने 98 ओवर में 5 विकेट पर 417 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता.
मैच पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने ध्रुव जुरेल के नाबाद 132 रन की मदद से पहली पारी में 255 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 221 रन बनाए थे और 34 रन से पिछड़ी थी. दूसरी पारी में India ने जुरेल के नाबाद 127 रन की मदद से 7 विकेट पर 382 रन बनाकर पारी घोषित की थी और पहली पारी में मिले 34 रन की बढ़त के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 417 रन का लक्ष्य दिया था.
दोनों पारियों में शतक लगाने वाले India के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्कस एकरमैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे. एकरमैन ने पहली पारी में शतक लगाया था.
भारतीय पिच पर 417 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका की जीत इस बात की गवाह है कि सीनियर टीमों के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांचक होगी.
दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. पहला मैच India ने जीता था.
–
पीएके
You may also like

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल

27 के चुनाव से पूर्व मुरादाबाद मंडल में 50 हजार से अधिक नए लोगों को जोड़ेगी शिवसेना : गुड्डू सैनी

भारत और अंगोला की साझेदारी आपसी विश्वास, सम्मान और साझा समृद्धि की दृष्टि पर आधारित: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा में शुक्राने का सजाया गया दीवान




