New Delhi, 23 अक्टूबर . केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार विभाग, डाक विभाग और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, New Delhi में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को वित्त वर्ष 2025–26 के लिए तीनों विभागों की पूंजीगत व्यय की प्राथमिकताओं और मध्यावधि योजना (वित्त वर्ष 2030 तक) के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
उक्त बैठक मुख्य रूप से देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को तेज करने, संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और वित्तीय अनुशासन के माध्यम से India की विकास संरचना को मजबूत बनाने पर फोकस रही. केंद्रीय वित्त मंत्री ने मंत्रालयों के सुधारोन्मुख दृष्टिकोण की सराहना की और सह-समन्वित और समावेशी राष्ट्रीय विकास सुनिश्चित करने के लिए विभागीय तालमेल की अहमियत को रेखांकित किया.
दूरसंचार विभाग ने ‘आत्मनिर्भर 2025–2030’ के तहत बीएसएनएल के आत्मनिर्भर बनने और वित्तीय सुधार के रोडमैप को प्रस्तुत किया. इस प्रस्तुति में बीएसएनएल की 17 वर्षों के बाद परिचालन लाभ प्राप्ति, स्वदेशी 4जी नेटवर्क विस्तार और वित्तीय संकेतकों में स्थिर सुधार को उजागर किया गया.
साथ ही भविष्य में निवेश की प्राथमिकताओं में 4जी और 5जी नेटवर्क विस्तार, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल सिस्टम का आधुनिकीकरण, तथा भूमि मोनेटाइजेशन पहलों को तेज करना शामिल है, ताकि दूरसंचार क्षेत्र में आर्थिक स्थिरता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता सुनिश्चित की जा सके. विभाग ने यह भी रेखांकित किया कि इन सुधारों का उद्देश्य दशक के अंत तक बीएसएनएल को लाभांश देने वाली, आत्मनिर्भर संस्था बनाना है.
उक्त बैठक में डाक विभाग ने अपने आधुनिकीकरण और रूपांतरण रोडमैप को प्रस्तुत किया, जिसमें डाक विभाग को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर लॉजिस्टिक्स और वित्तीय सेवा संगठन में बदलने पर जोर दिया गया. प्रमुख पहलों में स्वचालित पार्सल हब्स का निर्माण, 25,000 डाकघरों और 1,600 कर्मचारी कॉलोनियों का आधुनिकीकरण, और डिजिटल भुगतान प्रणालियों का एकीकरण शामिल है, ताकि नागरिकों को सहज सेवा प्रदान की जा सके.
विभाग ने संचालन दक्षता बढ़ाने, सेवा मानकों को सुधारने और अंतिम-मील कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रक्रिया सुधारों पर भी जोर दिया. इन पहलों का उद्देश्य भारतीय डाक विभाग को लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का अग्रणी संगठन बनाना है, जो India की बढ़ती ई-कॉमर्स, निर्यात और वित्तीय समावेशन आवश्यकताओं को पूरी तरह पूरा कर सके.
केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 16वीं वित्त आयोग के लिए अपनी पूंजीगत निवेश की प्राथमिकताओं और प्रस्तावित आवंटन को प्रस्तुत किया, जिसमें क्षेत्र की मजबूत परियोजना निष्पादन रिकॉर्ड और उच्च फंड अवशोषण क्षमता को उजागर किया गया.
मंत्रालय ने नई पहलों जैसे उन्नति योजना (औद्योगिक विकास के लिए), बैंकर्स कॉन्क्लेव से वित्तीय समावेशन उपाय, और ‘ब्रांड नॉर्थईस्ट’ कार्यक्रम (जिसमें प्रत्येक राज्य के विशिष्ट उत्पाद और उद्योग ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ के दृष्टिकोण के तहत प्रमोट किए जाते हैं) की रूपरेखा पेश की.
केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ Thursday की इस बैठक में परिणाम-आधारित शासन सुधार, डिजिटल निगरानी प्रणाली और समन्वित योजना पर विशेष जोर दिया गया, ताकि पूर्वोत्तर India देश के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक के रूप में नेतृत्व करता रहे.
Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीनों विभागों की साझा प्रतिबद्धता को दोहराया, जो India को सुदृढ़ और भविष्य-दृष्टि वाले देश के रूप में बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संचार, लॉजिस्टिक्स और क्षेत्रीय विकास India की विकास कहानी की रीढ़ हैं, जो सभी क्षेत्रों में पहुंच, दक्षता और समानता सुनिश्चित करते हैं.
उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में Government डिजिटल रूप से सशक्त, क्षेत्रीय रूप से संतुलित और आत्मनिर्भर India बनाने पर केंद्रित है, जो समावेशी और सतत विकास का आदर्श प्रस्तुत करता है.
–
डीकेपी/
You may also like

BSNL के नए फेस्टिव ऑफर, 3300GB डेटा और फ्री कॉल्स का लाभ उठाएं

महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा ने दी बधाई

15 अश्लील वीडियो दिखाने के बाद तीन साल की बच्ची से 'बलात्कार'! शरीर पर ज़ख्मों के साथ खेत में पड़ी रही फिर..

Afghanistan May Restrict River Water Supply To Pakistan : पाकिस्तान में और गहराएगा जल संकट, भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी देने जा रहा झटका, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी

साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती` है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप




