लाहौल स्पीति, 7 अक्टूबर . Himachal Pradesh के लाहौल-स्पीति में मौसम का मिजाज इन दिनों बिगड़ा हुआ है. दूसरे दिन भी जिले में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. अलग-अलग इलाकों में छह इंच से लेकर दो फुट तक बर्फ गिर चुकी है. पूरा क्षेत्र बर्फ की चादर में लिपट गया है.
विश्व प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल, कोकसर, सिस्सू और दारचा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. प्रशासन के अनुसार, बर्फबारी का दौर फिलहाल जारी है और आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है.
भारी बर्फबारी के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. कई गांवों का संपर्क कट गया है, जबकि बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. स्थानीय लोगों को जरूरी सुविधाएं और आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम में आए इस बदलाव ने किसानों और बागवानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. घाटी में पहले ही गोभी की फसल को नुकसान पहुंच चुका था, अब आलू और सेब की फसलों पर भी खतरा मंडराने लगा है.
एक स्थानीय किसान ने बताया कि इस साल समय से पहले बारिश ने फसलें चौपट कर दीं. अब बेमौसम बर्फबारी से सेब के पौधे टूट रहे हैं. कुदरत की मार से किसान बहुत परेशान हैं. दूसरे स्थानीय निवासी ने कहा कि 5 अक्टूबर से लगातार बर्फ गिर रही है. पहले गोभी और आलू की फसल खराब हुई, अब सेब की बागवानी पर भी असर पड़ रहा है. बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने Tuesday को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है. बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पारा माइनस 2 से माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
–
पीएसके
You may also like
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के झगड़ों पर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार की बातें
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी` को थप्पड़ नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 ने केवल सात दिनों में ही पार किया तीन सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा
IMC 2025: 6G से लेकर AI और 1.2 ट्रिलियन की इकोनॉमी की बात, अब आज क्या होगा खास
मूंग दाल हर उम्र के लिए फायदेमंद, दिल-दिमाग को स्वस्थ और त्वचा पर लाती है चमक