नई दिल्ली, 10 मई . कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपना काम कर दिया है. आतंकवादी ठिकानों पर निशाना बनाकर उसे ध्वस्त किया गया.
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “भारतीय सेना ने अपना काम कर दिया. उन तमाम जगहों पर जहां आतंकवादी पनप रहे थे या उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही थी, उन अड्डों को समाप्त कर दिया गया. पाकिस्तान की तरफ से जो कार्रवाई हो रही है, वो अपना चेहरा बचाना चाह रहे हैं. वो दुनिया को दिखा रहे हैं कि उन्होंने हार नहीं मानी और अभी भी जंग के मैदान में हैं, लेकिन हकीकत क्या है, यह सभी को पता है.”
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. शांति का माहौल तभी बनेगा, जब दोनों तरफ से उस पर विचार किया जाएगा. हम शांति चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान हमारे पास आतंकवादी भेज रहा है. बहुत दिनों से यह चला आ रहा है. ऐसे में दोनों काम एक साथ नहीं हो सकते हैं. पहले पाकिस्तान को अपना रवैया बदलना चाहिए. भारत सरकार का स्टैंड बहुत दिनों से है कि पहले आतंकवाद को रोको. दोनों चीजें एक साथ नहीं चल सकतीं.”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को करारा जवाब देने के सवाल पर कहा, “कुछ लोगों को इतिहास का ज्ञान नहीं है. अगर थोड़ा सा भी इतिहास का ज्ञान होता तो 1971 के युद्ध में, जो इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते पाकिस्तान को दो टुकड़े किए गए, उसकी जानकारी होनी चाहिए.”
आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को आर्थिक मदद किए जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का जो घिनौना खेल खेला गया, इस वक्त आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को आर्थिक सहायता देना सही नहीं था.”
–
एससीएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
जयपुर की ग्लैमरस महिला किसान ने की रैंप वॉक, वीडियो में देखें खूबसूरती, आत्मविश्वास का दिखा नजारा
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान चार भारतीय खिलाड़ियों का संन्यास संभव
GT vs LSG Dream 11 Prediction: शुभमन गिल या जोस बटलर किसे बनाएं कप्तान, इन 11 प्लेयर्स को चूनकर बनाएं अपनी ड्रीम टीम
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
Balochistan suicide attack: भारत के बाद तालिबान सरकार ने भी पाकिस्तान को दे दिया है करारा जवाब, बोल दी ये बात