Next Story
Newszop

मुंबई हिट एंड रन केस: तेज रफ्तार टैंकर से बुजुर्ग महिला की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

Send Push

Mumbai , 3 अगस्त . Mumbai के अंधेरी इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक्टिवा (स्कूटर) को टक्कर मार दी, जिससे एक्टिवा पर सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

Mumbai की एमआईडीसी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

एमआईडीसी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति मंदिर से पूजा करके घर लौट रहे थे तभी अंधेरी के विजय नगर सर्विस रोड पर तेज रफ्तार टैंकर ने एक्टिवा को टक्कर मार दी. जिसके चलते एक्टिव सवार दंपति नीचे गिर गए.

पति रामजी पटेल (62) कुछ दूर जा गिरे, वहीं पीछे से आ रही टैंकर ने पत्नी माघीबेन पटेल (उम्र 63) को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बुजुर्ग महिला को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, एक अगस्त को Mumbai के दादर के वीर सावरकर मार्ग स्थित कीर्ति कॉलेज के पास एक हिट एंड रन दुर्घटना में 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक ड्राइवर रामकुमार यादव को हिरासत में लिया.

एकेएस/डीकेपी

The post मुंबई हिट एंड रन केस: तेज रफ्तार टैंकर से बुजुर्ग महिला की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now